advertisement
कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्कूल-कॉलेज कई महीनों तक बंद रहे. अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही धीरे-धीरे शिक्षण संस्थानों को खुलने की इजाजत दी गई. हालांकि, हरियाणा के करनाल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर पेरेंट्स के मन में खौफ पैदा कर दिया है. करनाल के एक स्कूल में 54 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
करनाल के चीफ मेडिकल अफसर (CMO) पीयूष शर्मा ने बताया है कि 1 मार्च को सैनिक स्कूल के तीन छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. शर्मा ने कहा, "इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग के लिए 390 छात्रों और स्टाफ सदस्यों के सैंपल लिए थे. रिपोर्ट्स से पता चला है कि 54 छात्र COVID पॉजिटिव हैं."
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्कूल इमारत और उसके हॉस्टल्स को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
हरियाणा में शिक्षा विभाग ने पिछले साल दिसंबर में क्लासेज 9-12 के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी थी. वहीं, क्लासेज 3-5 के लिए इसी साल 24 फरवरी से स्कूल खोले गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)