Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''मेरा नाम लो और ठोंक दो'', हरियाणा के मंत्री ने SP से कहा

''मेरा नाम लो और ठोंक दो'', हरियाणा के मंत्री ने SP से कहा

अंबाला में खनन माफियाओं ने डीटीओ कर्मचारी के अपहरण की कोशिश की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हरियाणा में खनन माफियाओं को लेकर&nbsp; मंत्री अनिल विज ने सख्त तेवर अपना लिया है.</p></div>
i

हरियाणा में खनन माफियाओं को लेकर  मंत्री अनिल विज ने सख्त तेवर अपना लिया है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

हरियाणा (Haryana) में खनन माफियाओं की गुंडागर्दी जारी है. इस बीच, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस को खुली छूट दी है. मंत्री ने कहा कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा, जो भी गैंग में शमिल होंगे सभी की गिरफ्तारी होगी. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर मंत्री ने एसपी-डीएसपी से कहा, ''मेरा नाम लो और ठोंक दो''.

हालांकि, इसके बावजूद प्रदेश में खनन माफिया पुलिस-प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला, अंबाला बलदेव नगर थाना से आया है. यहां सोमवार देर रात ओवरलोड ट्रक की जांच कर रहे जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) के कर्मचारी के अपहरण की कोशिश की गई. इस दौरान आरोपी का पीछा कर रही डीटीओ की गाड़ी को भी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

आरोपी डीटीओ कर्मचारी को पंजाब के लालडू लेकर भाग रहे थे लेकिन रास्ते में उन्होंने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद घबराकर वो ट्रक छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान ट्रक में फंसे डीटीओ कर्मचारी को गाड़ी से बाहर निकाला गया. कर्मचारी के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. मोटर वाहन अधिकारी द्वारा मिली शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आपोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ट्रक को कब्जे में लिया गया

बलदेव नगर थाना के एसएसओ गौरव कुमार पुनिया ने बताया कि ट्रक का वजन ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर के साथ डीटीओ कर्मचारी ट्रक में बैठ गया था. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने ट्रक का नंबर भी आईडेंटिफाई कर लिया है.

डीटीओ अंबाला सुशील कुमार ने बताया कि अपहरण किए गए कर्मचारी को चोट आई है जबकि ट्रक का पीछा कर रहे एमवीओ के कई कमर्चारी घायल हो गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों करनाल के घरौंडा में खनन माफियाओं पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

(इनपुट-परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT