Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HSSC Clerk Answer Key: लिखित एग्जाम की आंसर की जारी, यहां करें चेक

HSSC Clerk Answer Key: लिखित एग्जाम की आंसर की जारी, यहां करें चेक

HSSC ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए कमीशन की वेबसाइट hssc.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने क्लर्क परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है.
i
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने क्लर्क परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है.
(फोटो: Haryana Staff Selection Commission Official Website)

advertisement

हरियाणा स्‍टाफ सलेक्‍शन कमीशन (HSSC) ने क्‍लर्क भर्ती (HSSC Clerk Answer Key) के लिए हुए लिखित एग्‍जाम की उत्तर कुंजी यानी आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यदि इस आंसर की से सहमति नहीं रखते हैं, तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. HSSC ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए कमीशन की वेबसाइट hssc.gov.in पर लिंक एक्टिव कर दिया है. आवेदक अपनी आपत्ति को 15 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ही दर्ज करा सकते है.

कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर से एक बार एंट्री कर कई बार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. हालांकि शर्त यह होगी कि HSSC Clerk Answer Key के जिस सवाल पर आपत्ति है, उसका नंबर मुहैया कराना होगा. इसके साथ ही परीक्षा की तिथि, सुबह-शाम शिफ्ट और सवालों के बुकलेट की भी जानकारी देनी होगी.

फाइनल आंसर की के आधार पर नतीजे

आपत्तियों की जांच कर कमीशन की ओर से एक बार फिर से फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर-की के आधार पर ही लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्लर्क पदों के लिए आवेदन

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (HSSC) ने hssc.gov.in पर 4858 क्‍लर्क पदों पर आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट्स अप्लाई कर सकते थे.

लिखित परीक्षा के आधार पर चयन

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर ही होगा, ग्रुप सी क्लर्क पद के लिए वेतनमान- 5200-20200+ 1900 (GP) पे लेवल 2 FPL 19900 रुपये होगा. क्‍लर्क पोस्‍ट के लिए लिखित परीक्षा 90 नंबर की हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT