advertisement
सोशल साइट फेसबुक पर अगर आपका अकांउट है तो आपको भी कई फ्रेंड रिक्वेस्ट आती होंगी. इनमें कुछ ऐसे लोग होंगे जिन्हें आप जानते होंगे और कुछ ऐसे भी होंगे जिन्हें आप नहीं जानते. लेकिन इन दिनों फेसबुक पर एक ऐसे प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसे एक्सेप्ट करते ही आपका पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है.
वैसे तो आपके फेसबुक प्रोफाइल को हैकर्स और वायरस का खतरा रहता ही है लेकिन इन दिनों फेसबुक पर एक नया खतरा उभर रहा है. फेसबुक यूजर पवन मंघनानी की पोस्ट के मुताबिक फेसबुक पर ‘मधु शाह’ नाम के प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिसे एक्सेप्ट करने पर फेसबुक पर मौजूद आपका डेटा चोरी हो सकता है.
मधु शाह नाम के अकाउंट से फेसबुक यूजर्स को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. अगर आपको भी इस नाम से कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आई है तो बेहतर ही होगा कि आप उसे एक्सेप्ट न करें और अगर ‘मधु शाह’ आपकी फ्रेंड लिस्ट में पहले से ही मौजूद हैं तो उन्हें फौरन अनफ्रेंड कर दीजिए.
दरअसल, साइबर क्राइम का ब्यौरा रखने वाली सेल के मुताबिक इस नाम के प्रोफाइल को अपनी फ्रेंड लिस्ट में ऐड करने वालों का पर्सनल डेटा चुरा लिया गया है. एक ही नाम से फेसबुक पर कई प्रोफाइल मौजूद हैं जिनमें अलग-अलग तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है.
फेसबुक यूजर्स भी इस प्रोफाइल के बारे में दूसरे यूजर्स को आगाह कर रहे हैं. दरअसल, इस नाम से कई अकाउंट फेसबुक पर मौजूद हैं. जब आपके पास इस प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उसमें आने वाली रिक्वेस्ट और आपके बीच कई म्युचुअल फ्रेंड होना भी दिखाया जाता है, जबकि ऐसा होता नहीं है.
मधु शाह नाम से बने प्रोफाइल में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, उसने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है.
फेसबुक यूजर्स को चेतावनी दी गई है कि वे इस प्रोफाइल से आने वाली फ्रेंड रिक्वेस्ट को देखते ही शिकायत दर्ज कराएं और उसे ब्लॉक कर दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)