Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाथरस केस: पीड़िता के पिता पर दबाव बना रहे DM, वीडियो वायरल

हाथरस केस: पीड़िता के पिता पर दबाव बना रहे DM, वीडियो वायरल

पीड़िता के परिवार ने भी डीएम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीड़िता के परिवार ने भी डीएम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
i
पीड़िता के परिवार ने भी डीएम पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

यूपी के हाथरस में 20 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत के मामले को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है. पूरे देश ने देखा कि कैसे आधी रात को जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं अब हाथरस के डीएम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीड़िता के पिता पर दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं. डीएम और पीड़िता के पिता के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डीएम कह रह हैं कि आप सरकार के साथ अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए. ये मीडिया वाले कल चले जाएंगे.

वायरल वीडियो में क्या हुई बातचीत

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिवार ने भी ये कहा है कि डीएम ने आकर उन्हें धमकाया. वहीं अगर इस वायरल वीडियो की बात करें तो ये किसी परिवार वाले ने ही बनाया है, क्योंकि मीडिया को उस वक्त वहां पर आने की इजाजत नहीं थी. इस वीडियो में डीएम पीड़िता के पिता से कह रहे हैं,

“आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए, ये मीडिया वाले मैं आपको बता दूं कि आज आधे चले गए, आधे कल सुबह निकल जाएंगे. दो चार बचेंगे कल शाम तक, तो हम ही आपके साथ खड़े हैं, ठीक... अब आपकी इच्छा है आपको बार-बार बयान बदलना है, नहीं बदलना है. कभी हम भी बदल जाएंगे.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपों का खंडन करने में जुटी पुलिस

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किसने और कब बनाया है. लेकिन पहले से ही सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस और प्रशासन के लिए ये वीडियो एक और नई आफत बन सकता है. पुलिस और प्रशासन पहले ही खुद पर लग रहे आरोपों का खंडन करने में जुटे हैं, वहीं अब परिवार की तरफ से कहा गया है कि डीएम उन पर दबाव बना रहे हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरकार शुरू से लेकर अब तक पुलिस का रवैया इस मामले में केस रफा-दफा करने का क्यों रहा है.

पुलिस पर ये भी आरोप है कि उसने देरी से मामले में एक्शन लिया और पीड़िता को सही इलाज मुहैया नहीं कराया गया. हालांकि पुलिस एक-एक करके सभी आरोपों का खंडन करने में जुटी है. 

बता दें कि पुलिस ने पहले हाथरस मामले में पांच दिन बाद गैंगरेप का मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 15 दिन बाद जब पीड़िता की मौत हो गई तो सामने आकर खंडन किया गया कि दुष्कर्म नहीं हुआ है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए यही बात दोहराई जा रही है. वहीं पुलिस ने ये भी दावा किया था कि पीड़िता की रीढ़ की हड्डी नहीं टूटी थी, लेकिन परिवार और सफदरजंग हॉस्पिटल की प्रवक्ता ने ये साफ किया था कि पीड़िता की रीढ की हड्डी डैमेज हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2020,07:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT