advertisement
यूपी के हाथरस में 20 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत के मामले को लगातार दबाने की कोशिश हो रही है. पूरे देश ने देखा कि कैसे आधी रात को जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं अब हाथरस के डीएम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पीड़िता के पिता पर दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं. डीएम और पीड़िता के पिता के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डीएम कह रह हैं कि आप सरकार के साथ अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए. ये मीडिया वाले कल चले जाएंगे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिवार ने भी ये कहा है कि डीएम ने आकर उन्हें धमकाया. वहीं अगर इस वायरल वीडियो की बात करें तो ये किसी परिवार वाले ने ही बनाया है, क्योंकि मीडिया को उस वक्त वहां पर आने की इजाजत नहीं थी. इस वीडियो में डीएम पीड़िता के पिता से कह रहे हैं,
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो किसने और कब बनाया है. लेकिन पहले से ही सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस और प्रशासन के लिए ये वीडियो एक और नई आफत बन सकता है. पुलिस और प्रशासन पहले ही खुद पर लग रहे आरोपों का खंडन करने में जुटे हैं, वहीं अब परिवार की तरफ से कहा गया है कि डीएम उन पर दबाव बना रहे हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिरकार शुरू से लेकर अब तक पुलिस का रवैया इस मामले में केस रफा-दफा करने का क्यों रहा है.
बता दें कि पुलिस ने पहले हाथरस मामले में पांच दिन बाद गैंगरेप का मामला दर्ज किया, लेकिन करीब 15 दिन बाद जब पीड़िता की मौत हो गई तो सामने आकर खंडन किया गया कि दुष्कर्म नहीं हुआ है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए यही बात दोहराई जा रही है. वहीं पुलिस ने ये भी दावा किया था कि पीड़िता की रीढ़ की हड्डी नहीं टूटी थी, लेकिन परिवार और सफदरजंग हॉस्पिटल की प्रवक्ता ने ये साफ किया था कि पीड़िता की रीढ की हड्डी डैमेज हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)