Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हौज काजी मामलाः इलाके में शांति बहाल, बुधवार को खुलेंगे बाजार

हौज काजी मामलाः इलाके में शांति बहाल, बुधवार को खुलेंगे बाजार

अमन कमेटी का दावा- इलाके में हालात शांतिपूर्ण

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अमन कमेटी के मेंबर
i
अमन कमेटी के मेंबर
(फोटोः ANI)

advertisement

दिल्ली के हौजकाजी इलाके में रविवार से जारी सांप्रदायिक तनाव के बीच अमन कमेटी ने दोनों समुदायों के बीच सुलह की कोशिश की है. अमन कमेटी में मुस्लिम समुदाय की ओर से जमशेद अली सिद्दीकी और हिंदू समुदाय की ओर से तारा चंद सक्सेना ने दोनों समुदायों के साथ बैठकर सुलह की कोशिश की.

बैठक के बाद अमन कमेटी के तारा चंद सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद सकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. अमन कमेटी ने कहा कि अब इलाके में शांति है. इसलिए बुधवार को बाजार खुलेगा.

अमन कमेटी की ओर से जमशेद अली सिद्दीकी ने कहा कि इस घटना में पुलिस का काम सराहनीय रहा है. उन्होंने कहा-

ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम सभी लोग मंदिर को दोबारा बनवाने में सहयोग करेंगे.

बैठक के बाद पुलिस ने क्या कहा?

अमन कमेटी की बैठक के बाद सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एमएस रंधावा ने कहा-

‘बैठक में ये तय हुआ है कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे. कल यानी बुधवार को बाजार खुलेंगे. दोषियों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.’

बता दें, रविवार रात दिल्ली के चावड़ी बाजार इलाके में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी ने सांप्रदयिक रूप धारण कर लिया था. इस घटना में एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई. जिससे इलाके में तनाव फैल गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सांप्रदायिक झड़प के बाद से बंद था हौज काजी का थोक बाजार

पुरानी दिल्ली में हौज काजी का थोक बाजार मंगलवार को भी बंद रहा. हालांकि, दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद इलाके में थोड़ी शांति जरूर लौटी है. झड़प के बाद मामले को शांत करने के लिए तैनात की गई पुलिस और अर्धसैनिक बलों के कारण पूरा इलाका किसी किले की तरह दिख रहा था. पुलिस का कहना है कि दंगा भड़काने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों के कुछ छोटे समूहों द्वारा सांप्रदायिक नारे लगाने के बाद दिल्ली पुलिस और स्थानीय निवासियों ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT