Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंत्रिमंडल से दे चुका हूं इस्तीफा, स्वीकार करना BJP का कामः राजभर

मंत्रिमंडल से दे चुका हूं इस्तीफा, स्वीकार करना BJP का कामः राजभर

राजभर ने बताई उत्तर प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा देने की वजह

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार की नीतियों से नाखुश हैं 
i
ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार की नीतियों से नाखुश हैं 
(फोटोः Facebook)

advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

राजभर ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल की रात में ही यूपी कैबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जब बीजेपी ने उन्हें अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था. राजभर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को साफ कह दिया था कि वह अपनी ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बीजेपी ने उनके प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई और ना ही उनका इस्तीफा स्वीकार किया.

मैंने 13 अप्रैल को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सरकार ने मेरा इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं किया. 
ओमप्रकाश राजभर

पर्याप्त सीटें न मिलने से नाराज हैं राजभर

ओपी राजभर लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी से नाराज चल रहे थे.उन्होंने मार्च महीने में ही गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया था. राजभर ने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी से रिश्ता तोड़कर उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसके बाद राजभर ने प्रदेश के आखिरी चरणों के चुनाव में अपने 25 उम्मीदवार उतारने की घोषणा भी कर दी थी. लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया. हालांकि, राजभर इसके बाद सीटों को लेकर बिगड़ गए.

राजभर की पार्टी पूर्वी यूपी में पांच सीटें चाह रही थी. लेकिन बीजेपी उन्हें पांच सीटें देने को तैयार नहीं थी. इसलिए आखिर में यह तय हुआ कि राजभर की पार्टी पूर्वी यूपी में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इसमें भी पंगा डाल दिया और उनसे कहा कि इसमें से एक सीट पर सुहेलदेव का उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव निशान पर मैदान में उतरेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नाराजगी के बाद बीजेपी अध्यक्ष पर लगाया बड़ा आरोप

ओमप्रकाश राजभर ने अपनी नाराजगी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया था. राजभर ने एक जनसभा के दौरान आरोप लगाते हुए कहा था कि अमित शाह ने उन्हें BJP में शामिल होने के लिए धमकी दी थी.

राजभर ने हाल ही में चंदौली में एक जनसभा के दौरान कहा कि अमित शाह ने फरवरी में चुनाव से पहले उनसे कहा था कि, ‘बीजेपी में शामिल हो जाओ वर्ना तुम्हे बर्बाद कर दूंगा’. ओपी राजभर ने इस पर कहा कि वो (बीजेपी अध्यक्ष) शायद ये नहीं जानते कि हम महाराजा सुहेलदेव राजभर के वंशज हैं, जो 40 किलो की तलवार चलाने के लिए जाने जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT