advertisement
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दिया गया. निखिल ने अपनी मंगेतर रेवती से 17 अप्रैल को रामनगर स्थित एक फार्महाउस में शादी रचाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में 100 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. शादी की वीडियो में लोगों की भीड़ निखिल और रेवती को घेरे दिखाई पड़ती है. किसी ने भी मास्क नहीं पहना.
निखिल कुमारस्वामी और रेवती की फरवरी में हाई-प्रोफाइल इंगेजमेंट हुई थी.
बताया जा रहा है कि शादी एक छोटा सा फंक्शन करके सेरेमनी करने का प्लान हुआ था. पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा था कि कोरोना वायरस की वजह से परिवार के सदस्यों समेत कुछ ही लोग शादी में शरीक होंगे.
रोजाना की COVID-19 ब्रीफिंग में जब राज्य के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार से शादी के बारे में पूछा गया, तो वो बोले, "हमने उनसे कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखिएगा. उन्होंने हमसे कहा था कि वो सभी जरूरी कदम उठाएंगे और ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया है. मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ है. हम इसे देखेंगे."
डिप्टी कमिश्नर ने 16 अप्रैल को इस शादी के लिए ये निर्देश दिए थे:
एचडी कुमारस्वामी ने पहले कहा था कि हमने 15-20 परिवार के सदस्यों के बीच शादी करवाने का फैसला लिया है. मीडिया के नाम वीडियो मैसेज में कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से कपल को घर से आशीर्वाद देने की अपील की थी और वेन्यू न आने को कहा था.
कथित तौर पर कुमारस्वामी ने कहा था कि मेडिकल टीम भी स्टैंडबाई पर रहेगी और मेहमानों की स्क्रीनिंग होगी.
कुमारस्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर समर्थकों और शुभचिंतकों को बेटे को 'सिंपल' शादी के लिए आशीर्वाद देने पर शुक्रिया कहा. कन्नड़ में उन्होंने कहा कि सेरेमनी सरकार के कोरोना वायरस पर निर्देशों को ध्यान में रखकर की गई है.
ANI के मुताबिक, कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने कहा, "मैंने रामनगर के डिप्टी कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. मैं SP से भी बात करूंगा. हमें एक्शन लेने होंगे वरना सिस्टम का मजाक बन जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)