advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र सरकार के वैक्सीन शॉर्टेज के आरोपों का जवाब सख्त लहजे में दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार अपनी नाकामी छुपाने और लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि महाराष्ट्र सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रही है लेकिन जिन लोगों को वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है उनको वैक्सीन नहीं दी जा रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा-
7 अप्रैल को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कमी होने की बात कही है. टोपे ने कहा, ‘’हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है.’’
इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ''हमने केंद्र से मांग की है कि 20-40 साल के लोगों को (भी) प्राथमिकता पर टीका लगाया जाना चाहिए.''
कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस वक्त महाराष्ट्र की हालत देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक है.
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला है. ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि,
“केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने, सच्चाई सामने रख दी है कि, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार कोरोना पर भारत सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाकर अपनी नाकामियों को छुपा रही है.”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 115736 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, जिनमें से 55469 केस अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 की वजह से 630 मौतें हुई हैं, जिनमें से 297 मौतें अकेले महाराष्ट्र में ही हुई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)