advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 1 मार्च को भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, यह कदम एहतियातन उठाया गया है.
पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने 1 मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया. हालांकि 29 फरवरी को पुलिस के दखल के बाद इस संगठन ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी धरने के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया.
हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग धरने के खिलाफ 1 मार्च के उसके प्रदर्शन को वापस लेने का उस पर दबाव बनाया.
वहीं, एक अन्य संबंधित अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.
(इनपुट्स: ANI, PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)