Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्‍ट्र:भारी बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे की कई गाड़ियां रद्द

महाराष्‍ट्र:भारी बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे की कई गाड़ियां रद्द

मुंबई, ठाणे ,कल्याण और नवी मुंबई में एक बार फिर से मुसलाधार बारिश हो रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

मुंबई में एक बार फिर बारिश आफत बनकर आई है. पिछले कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें तालाब बन चुकी हैं. जन जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई जगह स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.

बारिश और जल-जमाव के कारण कई गाड़‍ियां रद्द

महाराष्‍ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश और जल-जमाव के कारण सेंट्रल रेलवे ने कुछ गाड़‍ियों को रद्द किया है. गाड़ि‍यों के नाम और नंबर ट्वीट में दिए गए हैं.

महाराष्‍ट्र: सांगली जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव के काम में जुटी NDRF की टीम

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए निर्देश

अगले 48 घंटों में होने वाली भारी बारिश के अनुमान के चलते महाराष्ट्र सराकर ने निर्देश जारी कर कहा है कि सोमवार को मुंबई सिटी, मुंबई सबर्ब, पालघर, ठाणे और रायगढ़ में स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं. साथ ही सरकारी कर्मचारियों को देर से आने के लिए अनुमती दी गई है.

5 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर काम ने बताया कि 5 अगस्त को पुणे के सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं. वहीं नाशिक में भी सभी स्कूल 5 अगस्त को बंद रहेंगे.

मुंबई के आसपास के इलाकों पानी भरने से जनजीवन अस्त व्सस्त

ठाणे पुलिस ने बताया है कि रविवार सुबह से ही रस्सियों और नांवों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कल्याण-डोंबीवली, भिवंडी, उल्हास और ठाणे जैसे कई इलाकों में बारिश के पानी से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और लोगों के रेस्क्यू किया जा रहा है.

मरीन ड्राइव पर जारी है हाई टाइड का कहर

भिवंडी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

पुणे में बाढ़ जैसे हालात, 500 परिवारों को किया गया शिफ्ट

महाराष्‍ट्र: बारिश की वजह से शेलू और नेरल स्‍टेशनों के बीच पटरियों को पहुंचा नुकसान

मुंबई: गोरेगांव ईस्‍ट में जमीन धंसने से 4 लोग जख्‍मी

मुंबई में गोरेगांव ईस्‍ट इलाके के राजीव गांधी नगर में जमीन धंसने से 4 लोग जख्‍मी हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई: लगातार बारिश से वकोला इलाके में भी कई जगह भरा पानी

मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दोपहर समुद्र में 4.5 मीटर से भी ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. तेज हवा से साथ बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है.

नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्‍सप्रेस इगतपुरी के पास अटकी

सेंट्रल रेलवे ने बारिश की वजह से 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें पंचवटी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, सेवाग्राम एक्‍सप्रेस भी शामिल हैं. नागपुर से मुंबई जाने वाली दुरंतो एक्‍सप्रेस इगतपुरी के पास अटकी हुई है.

सायन और कुर्ला के बीच रेल सर्विस ठप

सायन और कुर्ला रेलवे स्‍टेशन के बीच सभी 4 रूटों पर ट्रेनों की आवाजाही सुबह 7.20 से ठप है.

मुंबई रूट की ट्रेन के यात्र‍ियों को परेशानी

बारिश की वजह से नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्‍सप्रेस इगतपुरी के पास सुबह 4 बजे से रुकी हुई है. यात्र‍ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महाराष्‍ट्र: लगातार बारिश से कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन पर भरा पानी

भारी बारिश के बाद मुंबई की सड़कों पर भरा पानी

झरने के बहाव में बहीं 4 लड़कियां

नवी मुंबई के पांडवकड़ा में ड्राइविंग रेंज के नजदीक झरने में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचीं चार लड़कियां झरने में बह गईं. पहाड़ी से आते झरने के बहाव में लड़कियों का संतुलन बिगड़ गया. डीसीपी अशोक दूधे ने बताया है कि पानी में बहीं 4 लड़कियों में से 2 का शव बरामद हो गया है बाकी के 2 की तलाश जारी है. साथ ही पुलिस ने सैलानियों को इस इलाकें में जाने से मना किया है.

विरार में जलभराव की आई तस्वीरें, जनजीवन अस्त-व्यस्त

भारी बारिश के बीच जारी है रेल सेवा

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, वाशी-पनवेल, सीएसएटी-बांद्रा/गोरेगांव हार्बर लाइन पर रेल सेवा जारी है. साथ ही ट्रांसहार्बर लाइन और बेलापुर/नेरुल खाखोपर सेक्शन पर भी ट्रेन चल रही है.

हाई टाइड ने सफाई कर्मचारियों की बढ़ाई मुश्किल

मरीन ड्राइव में हाई टाइड्स के कारण समुद्र से ढेर सारा कचरा निकल कर सड़कों पर आ गया है. इससे बीएमसी के सफाई कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई है. मुंबई में भारी बारिश भी लगातार जारी है.

बारिश के बाद सड़कों पर पानी ही पानी

मुंबई में भारी बारिश के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. मुंबई के अंधेरी इलाके में भी हर जगह जलभराव है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

मुंबई के कई इलाकों में भारी जलभराव

मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह पानी भर चुका है. यात्रियों को घुटनों से ऊपर तक के पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठाणे के अलावा पालघर, अंधेरी, कुर्ला, मलाड, कांदिवली जैसे कई इलाकों में भी भारी जलभराव है.

(फोटो: क्विंट हिंदी)
(फोटो: क्विंट हिंदी)

मुंबई में कुछ स्थानों पर 29 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार को रायगढ़ जिले में छिटपुट स्थानों पर और मुंबई शहर और उपनगरीय जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुंबई क्षेत्रीय केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के पड़ोसी ठाणे और पालघर जैसे जिलों में सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. अधिकारी ने कहा कि बारिश में मंगलवार के बाद कमी होगी.

नासिक में भारी बारिश के कारण क्षमता से अधिक भरे बांध

नासिक में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगापुर बांध में पानी कुल क्षमता के 74 प्रतिशत तक पहुंच गया है. अधिकारी ने बताया कि बांध में पानी की क्षमता 5,630 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) है. गोदावरी नदी के तट पर रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है कि गंगापुर बांध का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है.

मुंबई में आज भी हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में 28 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि 28 जुलाई को मुंबई में 'हेवी से वेरी हेवी' कैटेगरी की बारिश हो सकती है. इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों को अलर्ट किया है. BMC के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सावधान रहें और समुद्र में जाने से बचें''

रायगढ़: 400 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

महाराष्ट्र में रायगढ़ के एक चॉल में रहने वाले 400 लोगों के घरों के अंदर जलभराव और बाहर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. रायगढ़ पुलिस के पीआरओ ने ये जानकारी दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया

ठाणे जिले में 100 से ज्यादा लोग फंसे

वायुसेना ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से कई क्षेत्रों में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को बचाव अभियान शुरू किया.

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 65 किलोमीटर दूर बदलापुर शहर में एक पेट्रोल पंप पर कम से कम 70 लोग फंसे हैं जबकि 46 किलोमीटर दूर शहाड में एक निजी रिसोर्ट में 45 लोग फंसे हैं.

भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर ने एक इमारत में फंसे 9 लोगों को बचाया

महाराष्ट्र के कल्याण में भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर ने एक इमारत में फंसे 9 लोगों से निकाला और मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया.

महाराष्ट्र: ठाणे जिले के उल्हासनगर में बाढ़ के पानी में डूबी कार

(फोटो: ANI)

महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण भिवंडी में भी बाढ़ जैसी स्थिति

(फोटो: ANI)

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने का अभियान पूरा

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया: गृह मंत्री

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया लिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की टीमों ने मुंबई के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है. हम पूरे ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी रखे हुए थे."

महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को लेकर जाएगी एक विशेष ट्रेन

महालक्ष्मी एक्सप्रेस बचाव अभियान के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के बताया है कि 19 कोच वाली एक विशेष ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को कल्याण से कोल्हापुर ले जाएगी.

महाराष्ट्र: पुणे में भी हो रही है मूसलाधार बारिश

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 600 लोगों को बाहर निकाला गया.

हेलीकॉप्टर से ट्रेन के फंसे होने की चौंकानें वाला वीडियो आया

आसामान से तालाब दिख रही धरती पर खड़ी ट्रेन की चौंकाने वाली तस्वीरें आईं है.

महालक्ष्मी एक्सप्रेस की घटना पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटनास्थल पर नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है.

ट्रेन में फंसे 500 लोगों को बाहर निकाला गया

बदलापुर और वांगनी स्टेशन के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंसी हुई है, ट्रैक पर पानी की वजह से 200 यात्री फंसे, एनडीआरएफ़ की टीम को रवाना किया गया है.

भारी बारिश से ट्रेन फंसी, 2000 लोग बेहाल

महालक्ष्मी एक्सप्रेस बदलापुर और वंगानी के बीच फंस गई है, जिसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री अब फंस गए हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर हालात अब काबू में, सारे ऑपरेशंस सामान्य हुए

मुंबई में भारी बारिश के बीच एक राहत की खबर है कि मुंबई एयरपोर्ट पर सारे ऑपरेशंस सामान्य हो गए हैं.

भारी बारिश के चलते मुंबई में 7 फ्लाइट रद्द

मुंबई में बारिश का असर सड़क से लेकर रेल तक और रेल से लेकर हवाई जहाजों तक पर देखने को मिल रहा है. आज बारिश के चलत 7 फ्लाइट कैंसिंल करनी पड़ी हैं. साथ ही करीब 8-9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.

मुंबई: गांधी मार्केट और सायन इलाके में जलभराव

भारी बारिश का असर सड़कों पर जलभराव के रूप में देखने को मिल रहा है. मुंबई के रिहायशी इलाकों जैसे गांधी मार्केट और सायन में जल भराव हुआ है. इससे ट्रैफिक में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

26 जुलाई को मुंबई में हुई जोरदार बारिश, आज भी तेज बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में पिछले 24 घंटों में 150-180 मिमि की बारिश हुई है. साथ ही आज भी काफी ज्यादा बारिश होने का अनुमान है.

मुंबई में 6 घंटे में 174 मिमी बारिश

मुंबई में 6 घंटे में 174 मिमी बारिश दर्ज की गई. 26 से 28 जुलाई के बीच में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.

ठाणे में मूसलाधार बारिश, वृंदावन सोसाइटी में भरा पानी

ठाणे जिले में अगले 4 घंटों में हो सकती है जबरदस्त बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, ठाणे जिले में अगले 4 घंटों में जबरदस्त बारिश हो सकती है.

मुंबई में धीमी पड़ी बारिश, लोकल ट्रेनें अभी भी देरी से ही चल रहीं

कल रात भर से लगातार हो रही बारिश थीमी तो पड़ गई लेकिन अब सड़कों पर पानी भर गया है. पानी भरने के चलते ट्रैफिक जाम की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई के सायन इलाके में भरा पानीफोटो: क्विंट हिंदी
रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी भराफोटो: क्विंट हिंदी
लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैफोटो: क्विंट हिंदी

मुंबई में बारिश के चलते सड़कों पर भरा पानी

महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश के चलते किंग्स सर्कल इलाके में सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भर गया है.

भारी बारिश के चलते हुआ सड़क हादसा

मुंबई में रात से ही हो रही भारी बारिश के चलते सड़क हादसा हुआ है. मुंबई के अंधेरी इलाके में लो विजिबिलटी के चलते 3 कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं.

मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश

मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर है. भारी बारिश के चलते सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2019,09:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT