Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में भारी बारिश: पानी-पानी हुआ शहर, मलबे में दबी कारें 

मुंबई में भारी बारिश: पानी-पानी हुआ शहर, मलबे में दबी कारें 

भारी बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर पड़ रहा असर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई में भारी बारिश
i
मुंबई में भारी बारिश
(फोटो: PTI & ANI)

advertisement

मुंबई शहर में 100 मिलीमीटर बारिश

मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश

अगले दो दिनों में और ज्यादा भारी बारिश की आशंका

बारिश की वजह से 5 लोगों की हुई मौत

मुंबई में रविवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों पानी भर गया है. वडाला के एंटोप हिल में एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसने से 15-20 कारें नीचे मलबे में दब गई.

अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया. बारिश से अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया है. पेड़ गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए.

मुंबई के आनंदी लाल प्रदर मार्ग पर भी भारी बारिश की वजह से सड़क धंस गई.

देरी से चल रही लोकल ट्रेनें

भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी बुरा असर पड़ा है. लोकल ट्रेनें 15 से 30 मिनट देरी से चल रही है.

इन इलाकों में जाम की समस्या


रविवार से जारी बारिश की वजह से मुंबई के सायन, चिंचपोकली और माटुंगा जैसे इलाकों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चुनाभट्टी, वडाला, दादर, मलाड, कुर्ला, गामदेवी, सांता क्रूज -चेंबूर लिंक रोड और अन्य जगहों पर बाढ़ जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. इस वजह से इलाके में जाम जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भी जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के उपनगरों में 231.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. और शहर में औसतन 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. कोलाबा में रिकॉर्ड 90 एमएम और सांता क्रूज में 195 एमएम बारिश दर्ज की गई. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में और ज्यादा भारी बारिश होने की बात कही है.

अगले दो दिनों तक होगी तेज बारिश

मुंबईकर को बारिश से सोमवार को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भारी से भारी बारिश लगातार जारी रहेगी. ऐसे में मुंबई के लोगों के लिए बारिश से और अधिक मुश्किलें बढ़ने वाली है.

गुजरात में भी भारी बारिश

मुंबई के साथ-साथ गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वलसाड में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. भिलाड़ और सांजन के बीच रेल सेवा प्रभावित है.

29 जून को दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून

एक तरफ मुंबईकर बारिश से पानी-पानी हैं. वहीं दिल्ली वाले गर्मी से बेहाल है. दिल्ली में मॉनसून 29 जून से 1 जुलाई के बीच किसी भी समय आ सकता है. फिलहाल लू जैसी हालात से जूझ रही दिल्ली में अगले सप्ताह प्री मॉनसून शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून दिल्ली में जल्द ही दस्तक देगा. आईएमडी के सीनियर वैज्ञानिक एम. मोहपात्रा ने बताया, "पश्चिमोत्तर मॉनसून के 29 जून से एक जुलाई के बीच आने की उम्मीद है. प्री मॉनसून बारिश 27 जून के आसपास हो सकती है."

ये भी पढ़ें-मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी, लोकल ट्रेनें भी लेट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2018,09:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT