advertisement
उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश कहर बन कर बरस रही है. लगातार हो रही बारिश, बादल फटने के बाद चमोली-श्रीनगर के पास जमीन धंसने से कई इलाकों के रास्ते बंद हो गए हैं. स्थानीय लोगों के साथ तीर्थ यात्री जहां-तहां फंसे हैं. अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और17 लापता हैं.
पिथौरागढ़ जिले में हुई बादल फटने की घटना के बाद से चम्पावत जिले में भारत-नेपाल सीमा पर बहने वाली शारदा नदी का जल स्तर अपने उफान पर है. बनबसा बैराज से यूपी की तरफ करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो तबाही मचा सकती है.
NDRF, आर्मी और ITBP की टीमें लगातार राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं. चार धाम यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. राज्य के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.
हरिद्वार में भी गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. अगले 24 घंटे उत्तराखंड पर बेहद भारी पड़ने वाले हैं. चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल उधमसिंह नगर अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग टिहरी हरिद्वार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)