Home News India महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ से कोहराम की 12 तस्वीरें
महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ से कोहराम की 12 तस्वीरें
कुछ जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
राजकोट में भारी बारिश से पुल पर भी भर गया है पानी
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
देश के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ़ या बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में लगातार बारिश से लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है. ट्रेन और फ्लाइट सर्विस पर भी असर पड़ा है. देश के कुछ इलाकों में तो सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई है. मतलब, कुछ जगहों पर बारिश आफत बनकर बरस रही है.
देखिए बाढ़ और बारिश से बेहाल कुछ जगहों की तस्वीरें.
ठाणे में बाढ़ के पानी का कहर, नाव से करना पड़ रहा सफर(फोटो: PTI)
ठाणे में सड़कों पर कार की जगह अब बोट नजर आ रही हैं(फोटो: PTI)
सूरत की सड़कों पर बाइक, कार का चलना मुश्किल(फोटो: PTI)
ठाणे में पानी में डूबी रेल पटरियों को पार करते लोग(फोटो: PTI)
ठाणे में पानी में डूबी रेल पटरियां(फोटो: PTI)
पुष्कर में भारी बारिश के बाद पुष्कर लेक का हाल(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूरत में बाढ़ के पानी के बीच पीने का पानी ले जाते लोग(फोटो: PTI)
हाई टाइड के बाद सफाई करते BMC वर्कर्स(फोटो: PTI)
वडोदरा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते स्वामी नारायण संत(फोटो: PTI)
वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में मृत व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाता हॉस्पिटल स्टाफ(फोटो: PTI)
राजकोट में बाढ़ के पानी से भर गई हैं सड़कें(फोटो: PTI)
राजकोट में भारी बारिश से पुल पर भी भर गया है पानी(फोटो: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)