Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़-बारिश से बदहाल केरल-महाराष्ट्र-कर्नाटक, 100 से ज्यादा की मौत

बाढ़-बारिश से बदहाल केरल-महाराष्ट्र-कर्नाटक, 100 से ज्यादा की मौत

केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी से काफी बारिश होने की संभावना 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
i
केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
(फोटो: क्विंट)

advertisement

भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. वहीं, गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की जान चली गयी. भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में अगले 24 घंटे में भारी से काफी बारिश होने की संभावना है.

  • कर्नाटक में 30, महाराष्ट्र में 30, केरल में 42 लोगों की बाढ़ से मौत
  • कर्नाटक में भारी बारिश से राज्य को 6000 करोड़ का नुकसान
  • कोच्चि एयरपोर्ट का संचालन 11 अगस्त दोपहर 12 बजे से बहाल होगा
  • उत्तर प्रदेश में घाघरा और गंगा नदी उफान पर
  • गुजरात के नडियाद में भारी बारिश से ढही तीन मंजिला इमारत

  1. कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से अब तक 30 लोगों की मौत हो गयी है. बेलागवी के अलावा बागलकोट, विजयपुरा, रायचुर, यादगीर, गडग, उत्तर कन्नड़, हावेरी, हुबली-धारवाड़, दक्षिण कन्नड़, चिकमंगलुरु और कोडागु बाढ़ से प्रभावित जिले हैं.
  2. कर्नाटक सरकार ने राज्य में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से 6000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है. मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ से मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
  3. महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते के दौरान बाढ़ से संबंधित कई घटनाओं में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कोल्हापुर और सांगली जिलों में नौसेना की 26 टीमें तैनात हैं. नौसेना के 110 कर्मी और 26 नौकाएं राहत कार्य में जुटी हैं.
  4. महाराष्ट्र के सांगली जिले के पालुस तहसील में ब्रह्मनाल गांव के पास 6 अगस्त को नाव पलट जाने की घटना में तीन और शव मिले हैं. इस तरह इस घटना में मरने वालों की संख्या 12 पर पहुंच गई.
  5. केरल में बाढ़ के दौरान मृत लोगों की संख्या 42 पर पहुंच गई है, वहीं करीब एक लाख लोगों को राज्य के बाहर 800 से ज्यादा राहत शिविरों में भेजा गया है. बाढ़ की सबसे अधिक मार वायनाड और कोझिकोड पर पड़ी है जहां करीब 25-25 हजार लोग बेघर हो गए.
  6. केरल में रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कोच्चि एयरपोर्ट का संचालन 11 अगस्त दोपहर 12 बजे से बहाल होगा. एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से उड़ानों को रोक दिया गया था. आठ जिलों में आठ अगस्त से भूस्खलन की 80 घटनाएं हो चुकी हैं.
  7. उत्तर प्रदेश में घाघरा और गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर गया है. कटान से मार्ग भी डूब गए हैं. बहराइच और बाराबंकी के कई गांव इसके चपेट में आ गए हैं.
  8. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर पिछले छह दिनों से बढ़ रहा है. अब गंगा सामान्य जलस्तर 58.50 मीटर से पांच मीटर ऊपर बह रही है.
  9. गुजरात के नडियाद शहर में भारी बारिश के बीच ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में दबने से एक साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. इमारत के मलबे में नौ लोग दबे थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और पांच घायलों को जिंदा निकाला गया.
  10. राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सिरोही जिले में तीन सेंटीमीटर से 15 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी. इस दौरान प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 15 सेंटीमीटर बारिश हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT