advertisement
मुंबई में 3 सितंबर की रात से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है. मुंबई और इसके आस-पास के उपनगरों जैसे ठाणे, नई मुंबई, कोंकण इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिली है. कई इलाकों की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. मुंबई बारिश के चलते मुंबई और आसपास के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कई जगहों से ट्रेन रूटों के ठप पड़ने की भी खबरें हैं.
कुर्ला से कल्याण रुट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोरेगांव रुट पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बताया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर गुरुवार (5 सितंबर) को मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.
मुंबई में कल से लगातार हो रही बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने अब रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अब तक ओरेंज दिया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि निचले इलाके में जिन लोगों का घर है उनके घर से बाहर न निकलें. बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर-1916 जारी किया.
मुंबई में भारी बारिश के चलते इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. मुंबई के किंग्स सर्किल इलाके में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है.
बारिश के चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. कुछ ट्रेन रूट पर लोकल ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा है. रेलवे थोड़ी थोड़ी देर में इससे जुड़े अपडेट जारी कर रहा है.
1 बजे तक मुंबई की सेंट्रल लोकल लाइन सर्विस इन स्टेशनों के बीच चल रही है-
रेलवे की टीम लगातार बंद रुटों का मुआयना कर रही है. जल्द से जल्द सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विकरोली से कांजुर मार्ग की रेल सर्विस बंद हो गई है. इस रूट की सभी 6 लाइनें बंद कर दी गईं हैं. रेलवे ने कहा है कि उनकी टीमें स्थिति का जायजा लेकर दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं.
रेलवे ने बताया है कि ठाणे से कसारा के लिए रेल सर्विस चल रही है.
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने भारी बारिश के चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. साथ ही बाकी के जिलों के जिलाधिकारियों पर छोड़ा है कि वो अपने जिले के हालातों को देखकर छुट्टी देने का ऐलान कर सकते हैं.
मुंबई में इतनी बारिश होने के बाद भी अभी थमने का नाम नहीं ले रही. आज मुंबई के सायन इलाके में हुई भारी बारिश के चलते वहां की सड़कों पर जलभराव हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)