Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की अपील-घरों में रहें लोग

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की अपील-घरों में रहें लोग

महाराष्ट्र बारिश के सारे अपडेट्स लगातार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Heavy Rains in Mumbai Maharashtra Live Updates in Hindi: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति मुंबई में
i
Heavy Rains in Mumbai Maharashtra Live Updates in Hindi: बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति मुंबई में
(फोटोः Twitter)

advertisement

मुंबई में 3 सितंबर की रात से ही भारी बारिश देखने को मिल रही है. मुंबई और इसके आस-पास के उपनगरों जैसे ठाणे, नई मुंबई, कोंकण इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिली है. कई इलाकों की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. मुंबई बारिश के चलते मुंबई और आसपास के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कई जगहों से ट्रेन रूटों के ठप पड़ने की भी खबरें हैं.

  • मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश
  • नालासोपारा में जलस्तर 300 MM के पार, ट्रेनों को रोका गया
  • सड़कों पर भरा लबालब पानी
  • बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर-1916 जारी किया
  • मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

दो रुट पर रेल सेवा बहाल

कुर्ला से कल्याण रुट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोरेगांव रुट पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

एहतियातन गुरुवार को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बताया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर गुरुवार (5 सितंबर) को मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है.

मुंबई की सड़कें बनीं समंदर, देखिए क्विंट स्पेशल कवरेज

महाराष्ट्र: भारी बारिश के बाद नाला सोपारा (पालघर) रेलवे स्टेशन पर जलभराव

(फोटो: ANI)

मुंबई: लगातार और भारी बारिश के चलते वेस्टर्न रेलवे में ये ट्रेनें कर दी गई रद्द

  • 12925 पश्चिम एक्सप्रेस
  • 12216 दिल्ली गरियाब्रत
  • 22949 बांद्रा टी दिल्ली ऍक्सप्रेस
  • 22917 हरिद्वार एक्स्प्रेस
  • 14708 रणकपुर एक्सप्रेस

मुंबई में मूसलाधार बारिश को देखते हुए IMD ने ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में बदला

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट ओरेंज से रेड किया

मुंबई में कल से लगातार हो रही बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने अब रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अब तक ओरेंज दिया गया था. मौसम विभाग का कहना है कि निचले इलाके में जिन लोगों का घर है उनके घर से बाहर न निकलें. बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर-1916 जारी किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में भारी जलभराव

मुंबई में भारी बारिश के चलते इसका असर कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. मुंबई के किंग्स सर्किल इलाके में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है.

मुंबई बारिश: क्विंट की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

बारिश के चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. कुछ ट्रेन रूट पर लोकल ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा है. रेलवे थोड़ी थोड़ी देर में इससे जुड़े अपडेट जारी कर रहा है.

सेंट्रल लाइन लोकल रेलवे Update

1 बजे तक मुंबई की सेंट्रल लोकल लाइन सर्विस इन स्टेशनों के बीच चल रही है-

  • CSMT-वडाला-अंधेरी
  • वाशी-पनवेल, ठाणे-वाशी पनवेल
  • ठाणे कसारा/करजत/खोपोली

रेलवे की टीम लगातार बंद रुटों का मुआयना कर रही है. जल्द से जल्द सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

भारी बारिश के चलते विकरोली से कांजुर मार्ग रेल सेवा ठप

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते विकरोली से कांजुर मार्ग की रेल सर्विस बंद हो गई है. इस रूट की सभी 6 लाइनें बंद कर दी गईं हैं. रेलवे ने कहा है कि उनकी टीमें स्थिति का जायजा लेकर दिक्कतों को दूर करने की कोशिश कर रही हैं.

रेलवे ने बताया है कि ठाणे से कसारा के लिए रेल सर्विस चल रही है.

मुंबई में भारी बारिश के चलते सड़कें लबालब, देखिए तस्वीरें

ठाणे: बारिश में बसों में टपक रहा पानी

भारी बारिश के चलते मुंबई और आसपास के इलाकों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने भारी बारिश के चलते मुंबई, थाणे, कोंकण इलाके में स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. साथ ही बाकी के जिलों के जिलाधिकारियों पर छोड़ा है कि वो अपने जिले के हालातों को देखकर छुट्टी देने का ऐलान कर सकते हैं.

मुंबई: भारी बारिश के चलते सायन इलाके में भरा पानी

मुंबई में इतनी बारिश होने के बाद भी अभी थमने का नाम नहीं ले रही. आज मुंबई के सायन इलाके में हुई भारी बारिश के चलते वहां की सड़कों पर जलभराव हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2019,01:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT