advertisement
कोरोनावायरस को लेकर हर किसी के मन में चिंता है. कोविड-19 की चैन को तोड़ने के लिए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है. खतरनाक वायरस से बचने के लिए हर किसी ने खुद को घर में बंद कर लिया है. ऐसे में केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारों ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
केंद्र सरकार ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रसार होने के मद्देनजर केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 जारी किया है. इसके अलावा बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, दादर एवं नगर हवेली, दमन-दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्पनाइन नंबर 104 का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेघालय 108 और मिजोरम 102 नंबर को हेल्पलाइन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.
सीआरपीएफ ने कोरोनावायरस के फैलने के मद्देनजर WhatsApp आधारित हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जिसके जरिये जररूतमंदों तक दवाएं और जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा.
सीआरपीएफ ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल खास तौर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी और देश के उत्तरी हिस्से में रह रहे लोग कर सकेंगे. अधिकारियों ने कहा कि देश के अन्य भागों से मदद मांगने वालों की भी मदद की जाएगी क्योंकि सेना की मौजूदगी राष्ट्रव्यापी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)