Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस का गुर्गा मोहम्मद अल्ताफ हुआ गिरफ्तार

दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस का गुर्गा मोहम्मद अल्ताफ हुआ गिरफ्तार

मोहम्मद अल्ताफ दाऊद के भाई के लिए हवाला का काम करता था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दाऊद के भाई का गुर्गा गिरफ्तार
i
दाऊद के भाई का गुर्गा गिरफ्तार
(फोटो: PTI)

advertisement

मुंबई पुलिस के एंटी एक्टॉर्शन सेल (AEC) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के एक गुर्गे को कन्नूर एयरपोर्ट से पकड़ लिया है. पकड़े गए शख्स की पहचान 52 वर्षीय मोहम्मद अल्ताफ अब्दुल लतीफ सईद के तौर पर हुई है. एक संबंधित अधिकारी ने 13 अगस्त को इस बात की जानकारी दी. सईद दाऊद के छोटे भाई के लिए हवाला का काम करता था. वह भारत और विदेश में मौजूद गैंगस्टर्स के संपर्क में था.

अधिकारी ने बताया, ‘’सईद मुंबई के वाशी में रहा करता था. उसे क्राइम ब्रांच के AEC ने तब पकड़ा, जब वह 12 अगस्त को दुबई से (केरल के) कन्नूर एयरपोर्ट पर उतरा.’’सईद को हिरासत में लिए जाने के बाद AEC उसे मुंबई लेकर पहुंची , जहां उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

सईद को स्पेशल महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उसे शुक्रवार कर पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दे दिया. अधिकारी ने बताया, ''सईद 2017-18 के जबरन वसूली के एक मामले में वॉन्टेड रहा है. इस मामले में अनीस ने दक्षिण मुंबई के एक होटल वाले को धमकाया था.'' इसके अलावा उन्होंने बताया, जब होटल वाले ने अनीस को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो उसके सहयोगी रामदास रहाणे ने होटल वाले को धमकाना शुरू कर दिया था.

यह होटल वाला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने एक हवाला ऑपरेटर सहित 4 गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन चारों के खिलाफ MCOCA का इस्तेमाल किया.

अधिकारी ने बताया, ''पूछताछ के दौरान सईद का नाम सामने आया था क्योंकि वह अनीस का गुर्गा था, जो दुबई से उसके ऑपरेशन देखता था और गैंगस्टर्स के संपर्क में रहता था.'' पुलिस को जानकारी मिली थी कि सईद के पास दो भारतीय पासपोर्ट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT