advertisement
लोहड़ी एक बजट मसाला बॉलीवुड फिल्म की तरह है. यहां फैंटेसी है, फिक्शन है, नाच-गाने के सीक्वेंस भी हैं, तो भारी-भरकम कॉस्ट्यूम्स भी हैं. तो ऐसे फिल्मी त्योहार पर आज हम पूरी छूट लेकर चुनते हैं उन सितारों के डायलॉग्स, जिन्हें हम लोहड़ी के अंदाज में बोल सकते हैं.
और ये हैं आपके सितारे अपने लोहड़ी डायलॉग्स के साथ- हैप्पी लोहड़ी!!!
हो सकता है टिंडर पर आपकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई हो, पर यहां अभी आपके लिए थोड़ी उम्मीद बाकी है. उठिए और सज-संवर के किसी लोहड़ी सेलिब्रेशन में चले जाइए. क्या पता आपकी सुंदर मुंदरिए की तलाश पूरी हो ही जाए.
लोहड़ी पर गोबर के उपलों की तलाश एक बड़ा मुद्दा बन जाती है. पर अब चिंता की कोई बात नहीं, अब तो ऑनलाइन भी मिल जाएगा गोबर.
लोहड़ी पर समझ आती है एक-एक लकड़ी की कीमत. लोहड़ी की पूरी शॉपिंग थोक के भाव में होती है. पर लकड़ी! अब हर लकड़ी तो जलाई नहीं जा सकती. हो सकता है आपको लकड़ी की तलाश में जगह-जगह भटकना पड़े. और अगर कोई आपका मजाक बनाए, तो उसे कहने के लिए आप दीपिका का ये जुमला तो उधार ले ही सकते हैं न...
तो हमें लगता है कि अब तक तो आपने सीख ही लिया कि इस बार लोहड़ी को फिल्मी टच कैसे देना है. अगर आपने भी ऐसा कोई डायलॉग तैयार किया है, तो नीचे कमेंट में लिखकर बाकी लोगों के साथ भी साझा कीजिए.
आप सभी को लोहड़ी की लख लख बधाइयां!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)