Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर टिकट कैंसल कीजिए बेहिचक, एयर ट्रैवल में होने वाले हैं 8 बदलाव

एयर टिकट कैंसल कीजिए बेहिचक, एयर ट्रैवल में होने वाले हैं 8 बदलाव

अब सामान ले जाना भी होगा सस्ता, बैगेज चार्ज घटेगा

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

हवाई यात्रा करने वालों के लिए सालों बाद एक साथ कई अच्छे खबरों का गिफ्ट सरकार की तरफ से आने वाला है. शनिवार को सरकार ने हवाई टिकट रद्द करने के चार्ज पर लगाम लगाने का सुझाव दिया है. इन सुझावों में अहम है, बोर्डिंग की इजाजत न मिलने पर ज्यादा मुआवजा मिलना और बैगेज चार्ज में कटौती.

ये रहे वो 8 सुझाव जो नागिरक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू ने प्रपोज किए हैं.

1. रिफंड देना एयरलाइन्स की जिम्मेदारी

अभी क्या होता है?: ट्रैवल एजेंट से बुक किए गए टिकट का रिफंड एजेंट्स और यात्रियों का सिरदर्द होता था.

क्या है नया सुझाव: रिफंड की जिम्मेदारी एयरलाइन्स की होनी चाहिए. घरेलू यात्रा के केस में रिफंड 15 दिन में मिलना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के केस में रिफंड 30 दिन में ग्राहक तक पहुंच जाना चाहिए.

2. सारे सर्विस चार्ज भी रिफंड किया जाए

अभी क्या होता है?: एयरलाइन्स टिकट कैंसल होने पर सिर्फ PSF (पैसेंजर सर्विस फेयर) वापस करती थी.

क्या है नया सुझाव: एयरलाइन्स को सारे टैक्स और यूजर और एयरपोर्ट डेवेलपमेंट चार्ज भी वापस करने होंगे.

3. बेसिक फेयर से ज्यादा पेनल्टी नहीं हो सकती

अभी क्या होता है?: प्रमोशन तले बिके टिकट या नॉन रिफंडेबल बेसिक फेयर वाले टिकटों के रिफंड को लेकर कोई नियम नहीं.

क्या है नया सुझाव: यात्री के न आने पर या टिकट कैंसल कराने पर बेसिक फेयर से ज्यादा पेनल्टी नहीं लगाया जा सकता और सारे टैक्स और चार्ज रिफंड करना होगा.

4. टिकट रद्द कराने पर पेनल्टी

अभी क्या होता है?: यात्रियों के न आने पर पेनल्टी लागने की इजाजत है.

क्या है नया सुझाव: अब इस प्रावधान को खत्म किया जाएगा. अगर यात्री यात्रा नहीं करते हैं तो टिकट रद्द कराने के नियमों के तहत ही उन्हें भी रिफंड मिलेगा.

5. टिकट कैंसल कराने का चार्ज बेसिक फेयर से ज्यादा नहीं

अभी क्या होता है?: इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि यात्री अगर यात्रा नहीं करता या टिकट कैंसल कराता है तो कितनी पेनल्टी लगाई जाएगी.

क्या है नया सुझाव: टिकट कैंसल कराने का चार्ज बेसिक फेयर से ज्यादा नहीं होना चाहिए और किसी भी तरह का रिफंड चार्ज नहीं लगाया जा सकता.

6. बोर्डिंग न मिलने पर मुआवजा


अभी क्या होता है?: आपको अगर एक घंटे तक दूसरी फ्लाइट में सीट नहीं मिली तो 2000 रुपए या फिर टिकट की कीमत बतौर मुआवजा मिलता है. दो घंटे तक 3 हजार रुपए और 2 घंटे से ऊपर तक 4000 रुपए या टिकट की कीमत के बराबर का मुआवजा मिलता है.

क्या है नया सुझाव: अगर एक घंटे में फ्लाइट में सीट का इंतजाम हो गया तो कोई मुआवजा नहीं मिलेगा. अगर 24 घंटे में फ्लाइट में सीट मिलती है तो बेसिक फेयर का 200 प्रतिशत के साथ फ्यूअल चार्ज भी मिलेगा जो राशि अधिकतम 10 हजार तक हो सकती है. अगर 24 घंटे के बाद आपको फ्लाइट में सीट दी जाती है तो मुआवजे की अधिकतम राशि होगी 20 हजार रुपए. और अगर यात्री जाने से मना कर दे तो भी यही मुआवजा मिलेगा.

7. शारिरिक रूप से कमजोर लोगों को सुविधाएं मिलेंगी

अभी क्या होता है?: अभी तक शारिरिक रुप से कमजोर लोगों के लिए कोई प्रावधान नहीं था.

क्या है नया सुझाव: एयरपोर्ट्स जहा एंबुलिफ्ट और एयरोब्रिज नहीं है वहां एयरपोर्ट ऑपरेटर को इनके देखभाल और ट्रांसफर का इंतजाम करना होगा.

8. एक्सट्रा बैगेज चार्ज कम किया जाए

अभी क्या होता है?: ज्यादातर निजी एयरलाइन्स वाले फिलहाल 15 किलो तक का बैगेज फ्री ले जाने देते हैं और उससे ज्यादा के बैगेज पर 300 रुपए प्रति किलो का चार्ज लगाते हैं.

क्या है नया सुझाव: एयरलाइन्स वालों से कहा जाएगा कि मुफ्त बैगेज की सीमा 15-30 किलो तक रखें और एक्सट्रा बैगेज पर 100 रुपए प्रति किलो की दर से चार्ज लगाएं.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT