advertisement
कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद के बीच सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं.
मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. सभी लोगों से सहयोग का अनुरोध है.
कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब से संबंधित विवाद होने के बाद राज्य में कई शहरों उडुपी, हसन, मांडया, चिकमगलुरु, हुबली, गडग, बागलकोट, चित्रदुर्ग और शिवमोगा में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
बता दें कि शिवमोगा में छात्रों पर पथराव भी किया गया है. रायचूर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान 18 छात्रों को हिरासत में लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)