Home News India Himachal: बिना बिजली के 100 सालों से कैसे चल रही है आरा मशीन, देखें तस्वीरें
Himachal: बिना बिजली के 100 सालों से कैसे चल रही है आरा मशीन, देखें तस्वीरें
पानी की धारा की ताकत इस मशीन के एक पहिए पर गिरती है, जिससे पहिया घूमता है और इसी से लकड़ी काटी जाती है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
पानी से चलने वाली आरा मशीन
फोटोः क्विंट
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) के सोलन की एक आरा मशीन बिना बिजली के सालों से चल रही हैं. जो सिर्फ पानी की मदद से ऑपरेट होती है. अंग्रेजों के जमाने की ये आरा मशीन बिल्कुल इकोफ्रेंडली है, साल 1922 में स्थापित की गई पानी से चलने वाली ये आरा मशीन, आजतक बिना बिजली के काम करती आ रही है.
ये आरा मशीन सोलन जिले के चौपाल उपमंडल के सराहन में है. पानी से चलने वाली इस मशीन की मदद से सालों से एक परिवार का खर्चा चल रहा है.
(फोटो: क्विंट)
अंग्रेजों के जमाने में स्थापित की गई पानी से चलने वाली इस दुर्लभ आरा मशीन का आविष्कार उस दौर में किया गया था, जब इलाके में बिजली व्यवस्था नहीं थी.
(फोटो: क्विंट)
पानी से चलने वाली इस आरा मशीन के सहारे ही बड़े-बड़े दरख्तों को तराश कर घर बनाये जाते थे.
(फोटो: क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मजदूरी और मेहनत के अलावा इस काम में और कोई खर्चा नहीं आता.
(फोटो: क्विंट)
पानी की धारा की ताकत इस मशीन के एक पहिए पर गिरती है, जिससे पहिया घूमता है और इसी से लकड़ी काटी जाती है.