advertisement
पहली बार किसी राज्य में VVPAT मशीन का इस्तेमाल चुनावों में हो रहा है , क्या है ये VVPAT मशीन?
क्या है VVPAT मशीन?
VVPAT यानी वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन ईवीएम से कनेक्ट होती है. ईवीएम के जरिए वोट डालने के तुरंत बाद VVPAT में एक कागज की पर्ची बनती है. इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया गया है, उनका नाम और चुनाव चिह्न छपा होता है.
यह व्यवस्था इसलिए है ताकि किसी तरह का विवाद होने पर ईवीएम में पड़े वोट के साथ पर्ची का मिलान किया जा सके. VVPAT मशीन में लगे स्क्रीन पर यह पर्ची 7 सेकंड तक दिखती है.
ये मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने साल 2013 में डिजाइन की थी. सबसे पहले इसका इस्तेमाल नागालैंड के चुनाव में साल 2013 में प्रायोगिक तौर पर किया गया था.
हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव है, काउंटिंग 18 दिसंबर को है. वहीं नोटिफिकेशन 16 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि गुजरात चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान गुरुवार को नहीं किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)