advertisement
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा तादाद में पास हुई हैं. कुल 69.67 फीसदी स्टूडेंट 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन बाद 10वीं क्लास के छात्रों का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा. वैसे पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट थोड़ा पहले घोषित हो गया है. पिछले साल ये रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी कर दिया गया था.
12वीं में इस बार करीब 98,281 छात्रों ने एग्जाम दिए थे. प्रांजल राणा हिमाचल प्रदेश बोर्ड के टॉपर हैं. उन्होंने 500 में से कुल 489 नंबर हासिल किए. नॉन मेडिकल में साहिल कटना ने 490 अंक हासिल कर टॉप किया. आर्ट्स में अक्षमा ठाकुर ने 479 अंकों के साथ नंबर वन पर रहे. कॉमर्स से इंदर कुमार ने सबसे ज्यादा 481 अंक हासिल किए.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास के छात्रों की परीक्षाएं 3 मार्च से 28 मार्च तक चली थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 20 मार्च तक चली थीं.
ये भी पढ़ें- OPINION: CBSE पेपर लीक को सिस्टम की चूक और अपराध के एंगल से देखिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)