Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किन्नौर भूस्खलन: इस डॉक्टर ने मौत से चंद मिनटों पहले ट्वीट की थी अपनी तस्वीर

किन्नौर भूस्खलन: इस डॉक्टर ने मौत से चंद मिनटों पहले ट्वीट की थी अपनी तस्वीर

Dr Deepa Sharma समेत 9 लोगों की Kinnaur में एक बड़े भूस्खलन में मौत हो गई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Dr Deepa Sharma समेत 9 लोगों की Kinnaur में मौत हो गई</p></div>
i

Dr Deepa Sharma समेत 9 लोगों की Kinnaur में मौत हो गई

(फोटो: @deepadoc/Twitter)

advertisement

डॉ दीपा शर्मा ने नागस्ती ITBP चेक पोस्ट से 25 जुलाई दोपहर 12:59 पर अपनी एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "भारत के उस आखिरी पॉइंट पर खड़ी हूं, जहां नागरिकों को अनुमति है."

कुछ ही मिनट बाद डॉ शर्मा के वाहन पर किन्नौर जिले में एक बड़े भूस्खलन (Kinnaur Landslide) की वजह से बड़े पत्थर आ गिरे. डॉ शर्मा जिस टेम्पो ट्रैवलर में थीं, उसके आठ यात्री और ड्राइवर इस हादसे में मारे गए.

वाहन में सवार 11 लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में डॉ दीपा शर्मा भी थीं. सभी यात्री चिटकुल से सांगला जा रहे थे और सांगला-बटसेरी सड़क पर भूस्खलन की वजह से पहाड़ पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे.

किन्नौर के डिप्टी कमिश्नर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि 25 जुलाई के दिन धूप खिली हुई थी और भूस्खलन अप्रत्याशित था.

कौन थीं डॉ दीपा शर्मा?

34 साल की दीपा शर्मा जयपुर की निवासी और एक आयुर्वेदिक डॉक्टर थीं. शर्मा ट्विटर पर सक्रिय थीं और उनके हजारों फॉलोवर थे.

मौत से एक दिन पहले डॉ दीपा शर्मा ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा था, "मदर नेचर के बिना जिंदगी कुछ भी नहीं."

उनकी बहन कविता शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कोविड महामारी के दौरान दीपा ने कई लोगों की मदद की थी. कविता ने कहा, "वो लोगों की मदद के लिए हमेशा उत्सुक रहती थी."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हादसे में और किसकी मौत?

किन्नौर में हुए हादसे में मारे गए बाकी लोगों की पहचान:

  • टेम्पो ट्रैवलर का ड्राइवर उमराब सिंह (42)

  • चंडीगढ़ निवासी और सेना में लेफ्टिनेंट अमोघ बापट (27)

  • सतीश काकटबार (34), अमेरिका में रहने वाले अमोघ के दोस्त जो छुट्टी पर भारत आए थे

  • अनुराग बयानी (31)

  • ऋचा बयानी (25)

  • माया देवी बयानी (55), अनुराग और ऋचा की मां

  • प्रतीक्षा सुनील पाटिल (27)

  • कुमार उल्हास वेदपाठक

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आठ मृतकों ने टेम्प ट्रैवलर में ही आखिरी सांसें ली थीं. बड़े पत्थरों ने ट्रैवलर को सड़क से दूर एक गड्डे में फेंक दिया था. जबकि नवें मृतक ने अस्पताल में दम तोड़ा.

पीएम, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात की है और घटना की जानकारी ली. ठाकुर ने कहा, "प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और त्वरित सहायता दी जा रही है. मैं घायलों के ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा." साथ ही ठाकुर ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT