advertisement
Christmas 2023: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ हिल स्टेशन पर उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन गई. क्रिसमस से एक दिन पहले हिमाचल प्रदेश की फेमस जगहों पर हजारों लोगों का जन सैलाब देखने को मिला. मनाली में ट्रैफिक जाम और गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, इस जाम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गए.
हिमाचल के लिए, क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान पर्यटकों की भीड़ उमड़ना हर साल की घटना है. हर साल, मनाली, कसोल और बंजार/तीर्थन घाटी के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में वाहनों के आने की उम्मीद होती है और पर्यटक 'व्हाइट क्रिसमस' मनाने के लिए इन जगहों पर आते हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक्स पर लिखा...
इस बीच, क्रिसमस और नए साल से पहले यहां आने वाले पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए लाहुल और स्पीति पुलिस ने सिस्सू में एटीआर नॉर्थ पोर्टल पर ड्रोन से निगरानी कर रही है.
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि राज्य में लाखों पर्यटक आए हैं, उनसे सुरक्षित यात्रा करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
क्रिसमस विकेंड में भारी भीड़ के बीच एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक महिंद्रा थार के ड्राइवर ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गाड़ी को नदी में उतार दिया और पार कर चला गया.
वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ड्राइवर का चालान काट दिया. यह थार जिला लाहौल स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही थी.
इस यातायात अव्यवस्था के बीच, एक दूसरा मामला सामने आया जिसमें कई लोग जोखिम भरे कार स्टंट कर रहे थे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. एक शख्स का दरवाजा खोलकर कार चलाते हुए देखा गया. कुल्लू में पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और ₹3,500 का जुर्माना लगाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)