Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hindi Diwas: 20 शब्द जिन्हें आसान बनाएं तो जिंदगी 'आसान' होगी

Hindi Diwas: 20 शब्द जिन्हें आसान बनाएं तो जिंदगी 'आसान' होगी

हिंदी उन भाषाओं में से एक है जो अब खिचड़ी हो चुकी है

अवंतिका तिवारी
भारत
Updated:
हिंदी उन भाषाओं में से एक है जो अब खिचड़ी हो चुकी है
i
हिंदी उन भाषाओं में से एक है जो अब खिचड़ी हो चुकी है
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

आम तौर पर आपसे कोई पूछे कि आप कौन सी भाषा बोलते हैं तो हिंदी कहने वालों की आबादी अच्छी खासी है. लेकिन क्या हम सच में हिंदी भाषा के बारे में सब कुछ जानते हैं. क्या हमारा दावा सही है?

हिंदी उन भाषाओं में से एक है जो अब खिचड़ी हो चुकी है. अंग्रेजी, उर्दू, फारसी के शब्द हमारी बोलचाल की भाषा में ऐसे मिल गए हैं जैसे हमेशा से इसी के हों.

लेकिन इन सबके के बाद भी आज भी कुछ ऐसे शब्द जरूर हैं, जो रोजमर्रा के जीवन में हमारे सामने तो आते हैं पर हम इनका अर्थ ही नहीं जानते. सरकारी और आधिकारिक कामों में इस्तमाल किए जाने वाले ऐसे कई शब्द हमें सोच में डाल देते हैं.

कहां से आते हैं ऐसे शब्द?

दरअसल ऐसे शब्द हमेशा से हिंदी के हिस्सा थे. हम जिस दौर में बड़े हुए हैं, हमें शुद्ध हिंदी कम और मिश्रित भाषा ज्यादा सीखने को मिली है. हमारे दौर में सोशल मीडिया ने भाषा को बहुत प्रभावित किया है. उसका असर बोलचाल की भाषा पर सबसे ज्यादा हुआ है.

शायद इसी वजह से जब कभी हम सरकारी कार्यालयों और दस्तावेजों के आस पास होते हैं, हर दूसरा शब्द हमारे लिए कठिन होता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अलग अलग कार्यालयों के अलग अलग शब्द

हमारे लिए 'संगणक' कंप्यूटर ही रहेगा और 'अभियंता' इंजीनियर. हम साइन करते हैं हस्ताक्षर नहीं. हम माइग्रेट करते हैं, प्रवास नहीं. और ऐसे शब्दों की लिस्ट काफी लंबी है. हम जानकारी के तौर पर ऐसे शब्द एक बार सीख भी जाएं, लेकिन बोलचाल की भाषा में कभी इस्तमाल नहीं कर सकेंगे.

तो आइए जानते है ऐसे ही कुछ शब्दों के मतलब जो हमें आए-दिन देखने को मिलते हैं.

  1. शल्यक्रिया : ऑपरेशन
  2. स्नातकोत्तर : पोस्ट ग्रैजुअशन
  3. दूरस्थ : जो दूर स्थित हो
  4. तहरीर : लिखावट
  5. पेशबन्दी : पहले से की गई कोई व्यवस्था
  6. प्रतिवेदन : रिपोर्ट
  7. संलिप्त/ संलग्न : अटैच करना.
  8. प्राधिकार : आदेश देने का अधिकार
  9. परिच्छेद: पैराग्राफ
  10. स्थानांतरण : ट्रांसफर
  11. अधीनस्थ : किसी के नीचे कार्यरत
  12. प्रक्षेपण : लॉन्च करना
  13. पदोन्नति : प्रमोशन
  14. अधिसूचना : नोटिफिकेशन
  15. अनुपालन : आज्ञा का पालन
  16. पृष्ठांकन : इन्डोर्समेंट
  17. अनुस्मारक: रिमाइंडर
  18. अत्यावश्य: अर्जेंट
  19. तदनुसार: अकोर्डिंगली
  20. अग्रिम: अगला, पहला

ये तो कुछ ही शब्द हैं. ऐसे ढेर सारे शब्द अभी भी हैं जो आम जनता के लिए कठिन हैं. और अगर ऐसे शब्द हैं जो आम जनता के लिए सरकार से जुड़ने के, सरकार से बात करने के तरीके को कठिन बनाते हैं, तो इसे सरल कैसे बनाया जाए.

दूसरी भाषाओं के जो शब्द लोगों के बीच प्रचलित हैं, उन्हें आधिकारिक दस्तावेजों के लिए अपना लेने में क्या हर्ज है. किसी भी भाषा का उद्देश्य संचार को सहज और सरल बनाना होता है. अगर लोग समझ ही नहीं पा रहे तो भाषा पर काम करने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Sep 2020,10:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT