Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राॅकी यादव: पिस्टल और दबंगई के बीच पला- बढ़ा एक ‘बिगड़ैल’ रईसजादा

राॅकी यादव: पिस्टल और दबंगई के बीच पला- बढ़ा एक ‘बिगड़ैल’ रईसजादा

कौन है रॉकी यादव? जानिए उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से.

सुदीप्त शर्मा
भारत
Updated:
एक शूटिंग रेंज में रॉकी यादव (फोटो: फेसबुक)
i
एक शूटिंग रेंज में रॉकी यादव (फोटो: फेसबुक)
null

advertisement

पिछले दिनों राॅकी यादव उर्फ राकेश रंजन यादव ने कथित तौर पर 20 साल के आदित्य सचदेवा की महज गाड़ी ओवरटेक करने के कारण गोली मार कर हत्या कर दी. विधान परिषद सदस्या मां के बेटे राॅकी के इस कांड के कारण गया शहर सुर्खियों में है.

आइए देखते हैं रॉकी का फेसबुक पेज उसकी शख्सियत के बारे में क्या कहता है?

कार प्रेमी है रॉकी

राॅकी की गाड़ी का माॅडल ( फोटो- रेंज रोवर वेबसाईट )

राॅकी को यह बात भी चुभी कि आखिर 5 लाख की स्विफ्ट उसकी 1.5 करोड़ की लैंड रोवर को कैसे ओवरटेक कर गई.

राॅकी असल जिंदगी को फिल्मी स्टाइल में जीने का शौक रखता है. फिल्मी टशन के लिए महंगी गाड़ियों, ताकत, चमचों और तमंचों का शौक इनका फितूर है. इस फितूर को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता है पैसा और सत्ता.

राॅकी की पढ़ाई - लिखाई

राॅकी नामी गिरामी संस्थानों में पढ़ा था. (फोटो-फेसबुक)

अपनी मां के अनुसार राॅकी दिल्ली में सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहा था . वहीं उसके जानने वालों का कहना है वह दिल्ली में अपने पिता का कारोबार देख रहा था.

धार्मिक राॅकी

नदी के किनारे पूजा-पाठ के बाद फोटो के लिए पोज करते राॅकी यादव ( फोटो -फेसबुक)

अगर रॉकी यादव के फेसबुक पोस्ट्स पर ध्यान दें तो पाएंगे कि वो धर्म-कर्म में भी काफी रुचि रखता है. खासकर बिहार में प्रचलित ‘छठ मैया’ पूजन से लेकर नवरात्रों में जागरण तक के बारे में उसने फेसबुक पोस्ट डाले हैं.

बंदूकों से रॉकी को था खास लगाव

बंदूकों का जखीरा (फोटो-फेसबुक)

इटली में बनी, 50 मीटर तक मार करने वाली,10 लाख रुपये की ‘ब्रेटा’ पिस्तौल का उपयोग अमरीकी सेना करती है. यही वह हथियार था, जिससे रॅाकी ने कथित तौर पर एक घर का चिराग बुझा दिया. अपने बंदूक प्रेम का रौब झाड़ने के लिए रॉकी ने एक47 के एक जखीरे की ये तस्वीर अपने फेसबुक पर लगाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धूमना का है शौक

धूमने निकले रॉकी ने काले चश्में के साथ ये फोटो खिंचवाई. (फोटो -फेसबुक)

यूं तो रॉकी यादव दिल्ली में रहता था, लेकिन उसके घूमने का शौक उसे कई टूरिस्ट स्पॉट्स तक खींच ले जाता था. वो अक्सर फेसबुक प्रोफाइल पर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरें लगाता था.

मां-बाप की तरह नेतागिरी में भी चमकना चाहता था रॉकी

एक रैली में पत्रकारों से बात करते राॅकी ( फोटो क्रेडिट-फेसबुक )

30 साल के राॅकी के पिता बिंदी यादव 90 के दौर में गया शहर में दबंग माने जाते थे. बिंदी यादव पर माओवादियों से संबंध होने के कारण देशद्रोह का मुकदमा तक दर्ज हो चुका है. बाद में राजनीति में आकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से साल 2005 और 2010 में वो चुनाव भी लड़ें.

बिंदी यादव ने अपनी जायदाद का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर माओवादी इलाकों मे साठगांठ कर ठेकेदारी से कमाया है. दूसरे ठेकेदारों को माओवादी काम नहीं करने देते.

इनकी कमाई का यह आलम है कि आज बिंदी के पास 15 पेट्रोल पंप हैं, सीमेंट फैक्ट्रियां, शॉपिंग मॅाल, रियल एस्टेट और कारखाने का बड़ा काम है. रॉकी यादव भी इस सिस्टम का हिस्सा हो चुके थे और इसे चलाते रहने के लिए राजनीति से भी जुड़े रहना चाहते थे. वो अपने राजनीतिक विचार बेबाकी से फेसबुक पर लिखते रहते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2016,01:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT