advertisement
भारत की पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने 41 साल के अंतराल के बाद ओलंपिक पदक जीतने का गौरव हासिल किया है. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समेत पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है- टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा भारतीय हॉकी टीम को बहुत बधाई, जिन्होंने 135 करोड़ भारतीयों के चेहरे पर खुशी लाईं. टीम ने अपने प्रदर्शन से पदक जीतकर 135 करोड़ भारतीयों का दिल भी जीता है. 41 साल बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एक बार फिर मेडल जीता है इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
टीम के खिलाड़ी मंदीप सिंह के घर खुशियां मनाई गईं. मंदीप की मां ने बताया, "खिलाड़ियों की मेहनत आज सफल हुई. आज हम बहुत खुशियां मनाएंगे.
बता दें कि भारत ने अंतिम बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. कांस्य पदक की बात की जाए तो भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में नीदरलैंड्स को हराकर यह पदक जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)