Home News India Hockey World Cup:दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस,जगमगाता स्टेडियम-ओपनिंग सेरेमनी Photos
Hockey World Cup:दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस,जगमगाता स्टेडियम-ओपनिंग सेरेमनी Photos
Hockey World Cup 2023 ओडिशा करेगा पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी.
सुजीत झा
भारत
Published:
i
दिशा पाटनी का दिखा जलवा झूम उठा बारबाटी स्टेडियम.
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
ओडिशा के कटक में 11 जनवरी, 2023 को हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) की बारबाटी स्टेडियम में शानदार ओपनिंग सेरेमनी हुई. समारोह का नेतृत्व किया ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Pathnaik) ने. समारोह में बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दिशा पाटनी (Disha Patani) समेत कई कलाकारों ने परफॉर्म किया. वहीं कई स्थानीय कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल हुए. ये 15वां हॉकी वर्ल्ड कप सीजन है जो ओडिशा में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस मेगा इवेंट में 16 देशों की टीमें भिड़ेंगी. ओडिशा 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा.
ओडिशा के कटक शहर के बारबाटी स्टेडियम में करीब 40000 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
(फोटो: ट्विटर/Naveen Patnaik)
एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप-2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सभी लोगों का ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंच से आभार व्यक्त किया.
(फोटो: ट्विटर/Naveen Patnaik)
एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप-2023 के उद्घाटन समारोह में दिशा पाटनी ने डांस किया.
(फोटो: ट्विटर)
हॉकी वर्ल्ड कप सेरेमनी में रणवीर सिंह ने परफॉर्म किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाॅकी टीम की टी-शर्ट सौंपी.
(फोटो: ट्विटर/Naveen Patnaik)
बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाॅकी टीम की टी-शर्ट दी.
(फोटो: ट्विटर/Naveen Patnaik)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ओडिशा के शहर कटक में महानदी तट पर 5000 हॉकी गेंदों के साथ 105 फीट लंबी दुनिया की सबसे लंबी रेत की हॉकी स्टिक बनाई गई.
(फोटो: ट्विटर/Naveen Patnaik)
11 जनवरी 2023 को कटक के बारबाटी स्टेडियम में हॉकी वर्ल्ड कप का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह. 13 जनवरी 2023 से होने हैं मैच.
(फोटो: ट्विटर)
ओडिशा के शहर कटक के हॉकी वर्ल्ड कप सेरेमनी में बारबाटी स्टेडियम के बाहर का शानदार दृश्य.
(फोटो: ट्विटर)
ओपनिंग सेरेमनी में दिखा लाइटिंग से सजा हॉकी वर्ल्ड कप.
(फोटो: ट्विटर)
उद्घाटन समारोह में ओडिशा का प्रमुख नृत्य करते कलाकार.