Home News India मुंबई से लेकर जम्मू कश्मीर तक होली के रंग में डूबा देश, देखें तस्वीरें
मुंबई से लेकर जम्मू कश्मीर तक होली के रंग में डूबा देश, देखें तस्वीरें
Holi celebration 2023: देशभर में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है रंगों का त्योहार होली.
priya Sharma
भारत
Published:
i
कोलकाता में मनाया गया डोल उत्सव
(फोटोःपीटीआई)
✕
advertisement
रंगों का त्योहार होली भले ही 8 मार्च को है, लेकिन पूरे देशभर में होली (Holi) का जश्न शुरू हो गया है. लोग रंगों के इस त्योहार में डूब गए हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हर जगह रंगोत्सव की धूम है. कहीं रंगों की होली खेली जा रही है तो कहीं फूलों की होली. घर से लेकर बॉर्डर तक लोग होली मना रहे हैं. तो चलिए इन अलग-अलग तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं देशभर में कैसे मनाई जा रही है होली.
उत्तरी त्रिपुरा के धर्मनगर में बसंत उत्सव के अवसर पर एक स्कूल में रंगों से होली खेलते स्टूडेंट्स. इस खास मौके पर स्टूडेंट कृष्ण और राधा के रूप में सजे दिखे.
(फोटोःपीटीआई)
मुंबई के मरीन ड्राइव पर होली खेलती महिलाएं.
(फोटोःपीटीआई)
कोलकाता में महिलाओं ने धूमधाम से 'डोल उत्सव' मनाया.
(फोटोःपीटीआई)
गुवाहाटी में होली का त्योहार मनाती कॉलेज की छात्राएं.
(फोटोःपीटीआई)
गोरखपुर में एक दूसरे को गुलाल लगाती महिलाएं.
(फोटोःपीटीआई)
होली केअवसर पर बीकानेर में रंगों से होली खेलते विदेशी नागरिक.
(फोटोःपीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोलकाता में इस्कॉन के भिक्षु 'डोलजात्रा' उत्सव के दौरान एक-दूसरे को 'गुलाल' लगाते हुए.
(फोटोःपीटीआई)
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे स्थित अपने आवास पर होली का त्योहार मनाया.
(फोटोःपीटीआई)
डिब्रूगढ़ में होली के जश्न के दौरान डांस करते लोग.
(फोटोःपीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास सेना के जवानों ने खेली होली.
(फोटोःपीटीआई)
गुरुग्राम में 'होलिका दहन' से पहले महिलाएं होलिका पूजन की रस्में निभाते हुए.
(फोटोःपीटीआई)
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों के साथ होली खेली.