advertisement
देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने पवित्र समझी जाने वाली नदियों में डुबकियां लगाईं. कई शहरों में पतंगबाजी उत्सव चल रहा है.
मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार की रौनक ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि गुरुवार को ही अर्धकुंभ का पहला पवित्र स्नान है. वहां हर की पौड़ी में सुबह से ही पवित्र गंगा में स्नान करने वालों का जमघट लगा है.
श्रद्धालुओं के भारी जमघट को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
इस मौके पर देश के कई शहरों में लोग पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हैं. इस बार राजधानी दिल्ली और हैदराबाद में पतंग उत्सव की खास तैयारी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)