advertisement
लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. अब रेपो रेट घटते ही इसका फायदा सीधे ग्राहकों को भी मिलेगा. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बैंक रेपो रेट घटने का फायदा आम ग्राहकों को देने के लिए तैयार हो गए हैं. मतलब अब आरबीआई की ओर से रेपो रेट घटते ही बैंकों को ब्याज का फायदा ग्राहकों को भी देना होगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा, रेपो रेट और बैंक ब्याज दर को जोड़ा जाएगा. इससे रेपो रेट घटते ही ग्राहकों का लोन रेट भी घट जाएगा.
लोन लेने वालों के लिए निर्मला सीतारमण ने क्या-क्या ऐलान किया-
निर्मला सीतारमण ने कहा कि विजयादशमी के बाद से फेसलेस (कंप्यूटर द्वारा) टैक्स स्क्रुटनी की जाएगी, ताकि करदाताओं को प्रताड़ित नहीं किया जा सके और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगे.
निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत पर हां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अभी भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक विकास दर भी नीचे जा रही है और अब दुनिया की संशोधित विकास दर 3.2 फीसदी है. भारत की जीडीपी की विकास दर अभी भी दूसरों से ज्यादा है.
सीतारमण ने कहा कि वैश्विक व्यापार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है.
निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत को दिलासा देते हुए कहा कि "सरकार वेल्थ क्रियेटर्स (पूंजीपतियों) का सम्मान करती है और हड़बड़ी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, जिससे उनको नुकसान हो. करदाताओं से निपटने के लिए जोखिम आधारित दृष्टिकोण अपनाया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)