Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट

अमित शाह ने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जांच कराने के लिए कहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Amit Shah Jammu Kashmir visit: जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह 
i
Amit Shah Jammu Kashmir visit: जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह 
(फोटो:PTI)

advertisement

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं और हॉस्पिटल में एडमिट होने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी है. अमित शाह ने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जांच कराने के लिए कहा है.

कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.
अमित शाह 

शाह ने इस ट्वीट के जरिए अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह दी है. इसके बाद गृहमंत्री के स्टाफ सहित अन्य लोग कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में हैं.

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर बताया कि वो अमित शाह से मिले थे और इसलिए वो कुछ दिन के लिए आइसोलेशन में जा रहे हैं. सुप्रियो ने बताया कि वो टेस्ट भी कराएंगे. 

गृहमंत्री की ओर से ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना देने के बाद तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

देश में हर रोज कोरोना केस तोड़ रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

बता दें कि देश में दिन प्रति दिन कोरोना केस के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अगस्त सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 54,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 853 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 17 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं.

फिलहाल 5,67,730 एक्टिव केस हैं. भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,719 पहुंच चुकी है. इनमें से 15316 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं तमिलनाडु में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,51,738 है, इनमें से 4034 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 1,36,716 हो चुकी है. इनमें से 3989 लोगों की मौत हुई है. लेकिन दिल्ली में रिकवरी रेट काफी बेहतर है. वहां अब तक 1,22,131 लोगों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या भी 10,596 है.

कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां इसके 46 लाख केस हैं, और 1.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा केस ब्राजील और फिर भारत में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2020,04:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT