advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने उनके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले लोगों को संदेश लिखा है. शाह ने लिखा है कि पिछले कई दिनों से उनको लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. यहां तक कि कई लोग सोशल मीडिया पर उनकी मौत की भी कामना कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक लेटर शेयर किया है, जिसमें ये सब बातें लिखी हैं और बताया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं.
शाह ने उन बातों का जिक्र किया है, जिनमें उनकी गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले तो इन बातों पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब वो इसे साफ कर रहे हैं. अमित शाह ने लिखा,
अमित शाह ने अपने इस मैसेज में साफ किया है कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा, "मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की. उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है."
उन्होंने अफवाहों पर जवाब देते हुए लिखा कि, “हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं. इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वो यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा कार्य करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे. मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. जिन लोगों ने ये अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है. आपका भी धन्यवाद.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)