जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा : राजनाथ सिंह

सुकमा हमले में शहीद हुए 25 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रायपुर पहुंचे गृहमंत्री

अभिनव राव
भारत
Published:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फोटोः PTI)
i
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फोटोः PTI)
null

advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF जवानों पर नक्सलियों के हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान आया है. गृहमंत्री रायपुर पहुंचे, उन्होंने सुकमा हमले में शहीद हुए 25 जवानों को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ के साथ गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर भी मौजूद थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सुकमा में जो हमला किया गया है वह बेहद कायरतापूर्ण है, आदिवासियों को अपनी ढाल बनाकर विकास के खिलाफ जो अभियान छेड़ा जा रहा है इसमें नक्सली कभी कामयाब नहीं होंगे. केंद्र और राज्य साथ मिलकर इस पर कार्रवाई करेंगे.

हम अपने जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे, इसे हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. यह एक सोची समझी हत्या है.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

राजनाथ ने कहा कि नक्सली नहीं चाहते हैं कि आदिवासी क्षेत्र का विकास हो. जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राजनाथ बोले, हम अपनी रणनीति को सभी के सामने नहीं बता सकते हैं. हम अपनी रणनीति पर काम करेंगे और दोबारा से नई रणनीति बनाएंगे.

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने CRPF जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए वहीं 6 जवानों के जख्मी होने की खबर है. खबरों के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब CRPF की 74वीं बटालियन गश्त के लिए निकली थी. चिंतागुफा इलाके के बुरकापाल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT