advertisement
सोशल मीडिया पर कश्मीर मामले को लेकर भड़काऊ ट्वीट और अफवाह फैलाने वालों पर गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. गृह मंत्रालय ने ट्विटर को लिखकर ऐसे आठ लोगों के ट्विटर अकाउंट बंद करवा दिए हैं, जो कश्मीर को लेकर भड़काऊ ट्वीट कर रहे थे और अफवाह फैला रहे थे.
इनमें एक अकाउंट कश्मीरी अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के नाम से भी था, जिसे अब सस्पेंड कर दिया गया है.
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर कश्मीर को लेकर अफवाह फैलाने वाले इन ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें, कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के बाद सैयद अली शाह गिलानी लगातार भड़काऊ ट्वीट कर रहे थे. यहां तक कि आर्टिकल 370 हटाए जाने से पहले उन्होंने केंद्र को धमकी देते हुए कहा था कि अगर राज्य से विशेष दर्जा छीना गया, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वो मुश्किल संघर्ष के लिए तैयार रहे.
5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा और लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल पेश किया. इसके तहत जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य दर्जा खत्म हो गया. अब राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया है. एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख. ये 31 अक्टूबर 2019 से लागू होगा.
सदन में जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन बिल पेश करने से पहले 4 अगस्त की आधी रात से ही केंद्र सरकार ने हुर्रियत नेताओं और राज्य के नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. घाटी को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घेर लिया गया. महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला समेत तमाम हुर्रियत नेता केंद्र के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)