क्‍या आपने भी इस साल गूगल में यही सब सर्च किया है?

इंडिया का गूगल ट्रेंड डाटा सबके सामने आ चुका है, लेकिन क्या ये देश की सही तस्वीर दर्शाता है?

आकिब रजा खान
भारत
Published:
2016 में देसी इंटरनेट पर क्या सर्च किया गया? यहां डालिए एक नजर (फोटो: The Quint) 
i
2016 में देसी इंटरनेट पर क्या सर्च किया गया? यहां डालिए एक नजर (फोटो: The Quint) 
null

advertisement

इंडिया का गूगल ट्रेंड डाटा सबके सामने आ चुका है. ये लिस्ट बताती है कि भारत में लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत, डोनाल्ड ट्रंप, सलमान खान और यहां तक कि सोनम गुप्ता को भी खूब सर्च किया. लेकिन यह पूरी तस्वीर नहीं है.

इसलिए हम पूरी ईमानदारी के साथ वो चीजें आपके सामने ला रहे हैं, जो वाकई इस पूरे सालभर में सर्च किया गया होगा. यहां देखिए पूरा माजरा.

प्रियंका चोपड़ा

बड़े ही जोर-शोर के साथ स्क्रीन पर बेवॉच का ट्रेलर रिलीज हुआ. लेकिन XXX: The Return of Xander Cage’s trailer में जिस तरह दीपिका ट्रेलर में पलक झपकते ही गायब हो गईं थी, उसी तरह प्रियंका भी बेवॉच के ट्रेलर से नदारद रहीं. तो फिर क्या था? प्रियंका को ट्रेलर में ढूंढने के लिए ओपन हो गए हमारे गूगल बाबा और देखिए फिर प्रियंका को कैसे ढूंढ निकाला गया.

राष्ट्रगान

सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाना और उसके सम्मान के लिए खड़े होना अनिवार्य बन गया, तो ऐसे में इसकी पूरी जानकारी लेना तो बनता है.

एेपल आईफोन

इसके बारे में तो क्या ही कहना.

विजय माल्या

जब सब विजय माल्या को खोज रहे थे, तो ऐसे में ये सवाल तो बाजिब है.

चेतन भगत की वन इंडियन गर्ल

चेतन भगत की इस किताब पर आने वाले साल में जल्द ही फिल्म बनेगी.

पीवी सिंधु

हर किसी को अचानक ही बैंडमिंटन से प्यार हो गया और पीवी सिंधु पसंद आने लगीं. लेकिन कास्ट का क्या?

डिमोनेटाइजेशन

डिमोनेटाइजेशन ऐसा शब्द है, जिसे हमने इन दिनों जमकर इस्तेमाल किया.

सही ATM की तलाश

डिमोनेटाइजेशन सीखने के बाद, हम चलते हैं कि ऐसे ATM की तलाश में, जिसमें नए गुलाबी नोट मिलते हों.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उड़ता पंजाब

ये फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में रही और देखिए इसके बारे में क्या सर्च किया गया.

डोनाल्ड ट्रंप

क्या वाकई में लोगों को ट्रंप की जीत से मतलब था या कोई और बात थी.

सोनम ‘बेवफा’ गुप्ता

सोनम गुप्ता इस साल ‘इंटरनेशनल बेवफा ऑफ द ईयर’ बन गई. सोनम ने गूगल ट्रेंड की असली लिस्ट में जगह बनाई है, जबकि वह एक काल्‍पनिक किरदार है.

पोकेमॉन गो

इस चीज ने हमें मोबाइल इंटरनेट पैक और पावर बैंक की अहमियत समझा दी.

रघुराम राजन

इस शख्स के कोट्स को तो इंटरनेट पर सर्च किया गया, लेकिन RBI क्या है?

सर्जिकल स्ट्राइक

ये है तो सेना में इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द, लेकिन देखिए किस तरीके से इसे समझा जा रहा है.

हॉट वीडियो

कामसूत्र की धरती होने की वजह से तीसरी सबसे बड़ी ऑडियंस पोर्न देखने वालों की है. देखिए इनके वीकेंड प्लान कैसे बनते हैं.

क्या आपने भी ये सब सर्च किया है? आप भी हमें अपने इंटरनेट के अनुभव #HonestTrends2016 करके बता सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT