advertisement
तुम्हारी सबसे ज्यादा याद भारतीय खबरिया चैनलों को आ रही है. जब लोग स्टूडेंट होते हैं तो अक्सर दुआ करते हैं कि काश दिन में 24 घंटे से ज्यादा होते तो पढ़ाई कुछ ठीक हो पाती और बाकी के दंद-फंद का वक्त भी निकल आता. कुछ ऐसी ही दुआ इन दिनों खुद को न्यूज चैनल कहने वाली स्क्रीनों पर दिखाई दे रही है. काश 24 की जगह 27 घंटे होते तो आधे-आधे घंटे के 6 स्पेशल और तान देते.
ये चिट्ठी अगर अभी तुम्हारे हाथों में है तो पहले खुशी से छलक आई अपनी आंखों को पोंछ लो, नहीं तो अक्षर मिट जाएंगे. पता है..पता है. इतनी शिद्दत से तुम्हें कभी किसी ने नहीं चाहा. उन्होंने भी नहीं जो जेल में हैं. ये सोच-सोच के तुम्हारी आंखें जरूर भर आई होंगीं.
हनी, ये लोग कह रहे हैं कि 'हनी, मून पर भी चली जाए तो पकड़ी जाएगी'. हनी नेपाल में है. हनी मर्सिडीज से भागी है. बेटा, तुम जाने से पहले इन मरे न्यूज चैनलों का दिया जीपीएस चिप लगाकर क्यों भागीं? अब इन्हें तुम्हारी हर लोकेशन का पता चल जा रहा है. तुमने जूस की दुकान पर मौसमी के जूस का ऑर्डर कैंसल करके संतरे का पिया होगा वो सूचना भी छिप नहीं पाई होगी.
बेटा, तुम इच्छाधारी हो क्या? ये न्यूज चैनल पर देखकर ही पता लगा. अब तक तो बस इच्छाधारी नाग सुना था लेकिन लगता है तुम्हारी 'कुंडली' पढ़ने में इन सबको बड़ा 'फन' आ रहा है.
करीब 30 बरस पहले श्याम बेनेगल साहब ने भारत, एक खोज नाम का कार्यक्रम बनाया था. बड़ी मेहनत लगी थी उसमें. अब 30 बरस बाद हनी, एक खोज आया है. जमाना बदल गया है. बेटा, तुम्हें जाएगा क्रेडिट जमाना बदलने का. तुम देश के बड़े मीडिया चैनलों की प्रेरणा हो. तुम वो धूप हो, सवेरे 6 बजे जिसे लगाकर खबरिया चैनलों का शटर खुलता है.
तुम अपनी डायरी कहां भूल गई थीं. वो अब इन्हें मिल गई है. इसमें बहुत सारे राज छिपे हैं. अचानक ऐसा महसूस हो रहा है कि देश के सारे राज तुमसे शुरू होकर तुम पर ही खत्म होते हैं.
क्या तुम पाकिस्तान चली गई हो बिटिया? नेपाल देश के पूरब में है और पाकिस्तान पश्चिम में. लेकिन चैनलों पर तुम दोनों जगह हो. तुम तो ‘इंसां’ थीं न पर अब लगता है तुम भगवान हो गई हो, हनी!
कुछ चैनल कह रहे हैं कि तुम नहीं रहीं. तुम फना हो गई हो. नहीं बिटिया. तुम इतनी जल्दी हमें छोड़ कर नहीं जा सकतीं. ऐसे भावुक वक्त में मुझे फिल्म ‘रांझना’ का क्लाइमेक्स याद आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)