advertisement
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर ढाया है. ताजा मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज से सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 4 लोग एक ही परिवार के थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
इसके अलावा यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 3 हेड कॉन्स्टेबल और 5 कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ''दानवीर सिंह के ठेके से नकली शराब बनाकर बेची जाती थी, उसकी ग्रामीण इलाके में शराब की अवैध फैक्ट्री है. वह यहां पर नकली शराब बनवाकर अपने सरकारी ठेके से बेचता था. '' सोमवार रात इस ठेके से करीब तीस लोगों ने शराब खरीद कर पी थी. इसके कुछ ही देर बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. दुकान के अनुज्ञापी और सेल्समैन की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने टीम गठित कर दी है.
उत्तर प्रदेश में आए दिन जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आ रहे हैं. मगर इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही. कुछ समय पहले सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से भारी संख्या में मौतें हुई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)