बाराबंकी शराब कांड: मरने वालों की तादाद बढ़कर 20 हुई

यूपी में जहरीली शराब का धंधा बड़ी मुसीबत बन चुका है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी में जहरीली शराब का धंधा बड़ी मुसीबत बन चुका है
i
यूपी में जहरीली शराब का धंधा बड़ी मुसीबत बन चुका है
(फोटो: istock)

advertisement

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर ढाया है. ताजा मामला बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज से सामने आया है, जहां जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जिस शराब से लोगों की मौतें हुई हैं, उसे देशी शराब के एक स्थानीय ठेके से खरीदा गया था. मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना में मारे गए 4 लोग एक ही परिवार के थे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मृतकों की तादाद बढ़कर 20 हुई

बाराबंकी जहरीली शराब कांड में मरने वालों की तादाद बढ़कर 20 तक पहुंच गई है.

बाराबंकी शराब कांड: मुख्य आरोपी एनकाउंटर में जख्मी, गिरफ्तार

बाराबंकी जहरीली शराब कांड मामले में मामले का मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल गिरफ्तार हो गया है. पुलिस और आरोपी के बीच एनकाउंटर में पप्पू घायल हो गया, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

'मामल गंभीर, दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा'

यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है क्योंकि जिस शराब को पीने से लोगों की मौत हुई वह आबकारी विभाग के पंजीकृत विक्रेता के यहां से ली गई थी और उसमें संभवतः पहले से मिलावट की गई थी.

उन्होंने बताया आबकारी विभाग समय-समय पर रिजस्टर्ड सेल्समैन के यहां जांच करवाता रहता है ताकि शराब में किसी भी तरह की मिलावट ना होने पाए और ऐसे में यह मामला बेहद गंभीर है. सिंह ने कहा कि इस मामले के दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिवालों को 2-2 लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है. साथ ही मामले में जिला आबकारी अधिकारी, नौ आबकारी कर्मियों और दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लखनऊ में बताया कि मामले की जांच के लिए अयोध्या के मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के आयुक्त की टीम बनायी गयी है, जो कई पहलुओं की जांच करके 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी.

जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 16 हुई

बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है और कई लोग बीमार है. मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं.

मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने शराब के दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया

बाराबंकी मामले में CO, इंस्पेक्टर समेत 11 पर गिरी गाज

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बाराबंकी जहरीली शराब मामले में यूपी पुलिस महानिदेशक (आईजी) ओपी सिंह ने क्षेत्राधिकारी (सीओ) पवन गौतम और पुलिस निरीक्षक रामनगर राजेश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 3 हेड कॉन्स्टेबल और 5 कॉन्स्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

बाराबंकी जहरीली शराब मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह के मुताबिक, इस मामले में एक जिला प्रशासन अधिकारी और 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बारांबकी में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज की है.

यूपी में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर

उत्तर प्रदेश में आए दिन जहरीली शराब से मौतों के मामले सामने आ रहे हैं. मगर इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही. कुछ समय पहले सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से भारी संख्या में मौतें हुई थीं.

बाराबंकी की घटना पर लेखपाल, सदर बदेल ने कही ये बात

इस घटना को लेकर लेखपाल, सदर बदेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ''मुझे सूचना मिली है कि रामनगर में 8 लोगों की मौत हुई है. आज, 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक की मौत हो गई है.''

(फोटो: ANI)

यूपी के बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बारांबकी में सोमवार को जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2019,10:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT