advertisement
गुरुवार को एनडीएमसी की बैठक में दिल्ली के मशहूर होटल ली मैरेडियन का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. वहीं होटल ताज मान सिंह की नीलामी का फैसला बरकरार रखा गया. एनडीएमसी की मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.
दरअसल, इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड ताज मानसिंह होटल की संचालक है. एनडीएमसी ने आईएचसीएल को यह प्रॉपर्टी 33 साल के लिए लीज पर दी थी. लीज की मियाद 2011 में खत्म हो गई थी. जिसके बाद एनडीएमसी ने प्रॉपर्टी की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की. लेकिन आईएचसीएल ने एनडीएमसी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में जाकर नीलामी पर रोक की अपील कर दी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएचसीएल की अपील को खारिज कर दिया और उसके बाद एनडीएमसी ने नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी. इसके बाद आईएचसीएल ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन वहां भी फैसला बरकरार रखा गया.
होटल ली-मेरेडियन पर लाइसेंस फीस जमा न कराने का आरोप था. जिसके चलते उसका लाइसेंस रद्द किया गया. ली-मेरेडियन पर करीब 600 करोड़ से ज्यादा की रकम बकाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)