Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैसे एक क्रिकेट मैच NIT श्रीनगर में बना संघर्ष की वजह...

कैसे एक क्रिकेट मैच NIT श्रीनगर में बना संघर्ष की वजह...

वर्ल्ड T-20 में भारत पर वेस्टइंडीज की जीत के बाद मनाए गए जश्न को लेकर भड़का था विवाद. 

जहांगीर अली
भारत
Updated:
NIT  के गैर कश्मीरी छात्रों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते जम्मू यूनिवर्सिटी के छात्र (फोटोः PTI)
i
NIT के गैर कश्मीरी छात्रों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन करते जम्मू यूनिवर्सिटी के छात्र (फोटोः PTI)
null

advertisement

  • NIT (नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी) श्रीनगर में कई छात्र कथित तौर पर वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार का जश्न मना रहे थे.
  • कश्मीर में ‘वेस्टइंडीज समर्थकों’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद NIT के गैर स्थानीय छात्रों ने एक रैली निकाली.
  • माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने वीकेंड के लिए संस्थान को बंद करवा दिया और हॉस्टल में रह रहे छात्रों को हॉस्टल खाली करने को कहा.
  • पांच अप्रैल को गैर स्थानीय छात्रों ने एक बार फिर से रैली निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद काफी झड़पें हुईं.
  • पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार के शपथ लेने के दो दिन बाद ही इस संघर्ष की वजह से राज्य में तनाव की स्थिति बन गई.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की फैक्ट फाइंडिंग टीम जब तक श्रीनगर स्थित एनआईटी पहुंचती, उससे पहले ही कई छात्र कैंपस के मैदान में जमा हो गए थे. ये छात्र ‘कश्मीर पुलिस, पाकिस्तान पुलिस, सीआरपीएफ जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे. यह नारे मंगलवार को हुई झड़पों की अभिव्यक्ति थी. मंगलवार को ये झड़प तब हुई थी, जब गैर स्थानीय छात्रों ने कैंपस के बाहर की मुख्य सड़क पर रैली निकालने की कोशिश की.

कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाली इस सड़क पर रैली करने वालों में अधिकतर बीटेक के छात्र थे. कानून-व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस को स्थिति संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई. बुधवार को कैंपस के बाहर तैनात एक पुलिस हवलदार ने बताया कि जब उनका एक सीनियर अधिकारी एक गैर स्थानीय छात्र को रैली नहीं करने के लिए समझा रहा था, तब उस छात्र ने अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया. इसी बात से गुस्सा होकर उनके जूनियर पुलिसकर्मी और खुद वह हवलदार भी उस छात्र पर झपट पड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस संघर्ष के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया, जिसके चलते कई छात्र घायल हो गए. इस झड़प की एक धुंधली तस्वीर सामने आई है, जिसमें करीब छह पुलिसवालों को दो छात्रों को लाठी से मारते हुए देखा जा सकता है, जिसमें से एक जमीन पर गिरा हुआ है.

एचआरडी मिनिस्ट्री की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जब कैंपस के कॉमन हॉल में छात्रों के साथ बात की, तो छात्रों ने NIT को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने की मांग की.

हमें घर जाने की इजाजत दीजिए और तब आप लोग फैसला कर सकते हैं कि हमें कहां पढ़ना चाहिए. हमें नई फैकल्टी चाहिए और हम चाहते हैं कि संस्थान को यहां से कहीं और स्थानांतरित किया जाए. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस को अपना वो बयान बदलना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्होंने केवल हल्का लाठीचार्ज किया और छात्रों ने उन पर पत्थर फेंके. साथ ही वो हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी ले गए, जो हमें लौटाया जाना चाहिए.
NIT के गैर कश्मीरी छात्रों की जांच टीम से गुहार

आश्चर्यजनक रूप से वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का समर्थन कर रहे कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को दबा दिया गया.

NIT कैंपस में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (फोटोः PTI)

कहां से शुरू हुआ बवाल

NIT श्रीनगर में पढ़ रहे कई स्थानीय छात्र वर्ल्ड टी20 में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की जीत का जश्न मना रहे थे. कई छात्रों ने वेस्टइंडीज के समर्थन में नारे भी लगाए, जिसके चलते अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.

इसके अगले दिन कश्मीरी छात्रों को कथित रूप से ‘वेस्टइंडीज समर्थक’ कहकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई और फिर गैर स्थानीय छात्रों ने एक रैली निकाली. कैंपस में शुक्रवार को एक छात्र को किताब देने आए डिलिवरी ब्वॉय इम्तियाज शेख को वहां नारे लगा रहे छात्रों ने रोक लिया.

उन्होंने मुझसे ‘भारत मात की जय’ के नारे लगाने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे बहुत बुरी तरह से पीटा. मुझे उनका चेहरा याद है. उनमें से कुछ हमारे ग्राहक भी हैं, मुझे उनके नाम भी पता हैं. उनमें से एक ने मुझे बैट से मारा.
डिलिवरी ब्वॉय इम्तियाज शेख की <b>द क्विंट</b> से हुई बातचीत का अंश

इम्तियाज ने द क्विंट को बताया, गैर स्थानीय छात्रों ने कथित रूप से कश्मीर विरोधी और अन्य भड़काऊ नारे लगाने के साथ ही पाकिस्तान के झंडे भी जलाए.

स्थिति बिगड़ने के डर से प्रशासन ने संस्थान को वीकेंड पर बंद करने के आदेश दिए और हॉस्टल में रह रहे छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा. हालांकि हॉस्टल खाली करने के आदेश को शाम को रद्द कर दिया गया.

सोमवार को सामान्य रूप से संस्थान फिर खुला लेकिन कुछ गैर स्थानीय छात्रों ने कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और भड़काऊ भाषण भी दिया, जिससे एक बार फिर कैंपस में तनाव की स्थिति बन गई. इसके बाद मंगलवार को एक बार फिर से तब झड़प हुई जब रैली करने की कोशिश कर रहे छात्रों को रोक दिया गया.

नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर एक छात्र ने द क्विंट को बताया,

इसमें कोई राज नहीं कि कश्मीरी लोग खुद को हर उस टीम से जोड़ लेते हैं, जो भारत के खिलाफ खेलती है. जब वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, पूरा कश्मीर खुशी से झूम उठा. NIT कश्मीर से अलग नहीं है.
एनआईटी मुद्दे को लेकर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार का पुतला फूंकते नेशनल पैंथर्स के कार्यकर्ता (फोटोः PTI) 

संघर्ष की स्थिति

बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार के शपथ लेने के केवल दो दिन बाद ही हुई इस घटना की वजह से राज्य में संघर्ष की स्थिति बन गई है.

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसका परिणाम आप आने वाले दिनों में देखेंगे. ये सुरक्षा से जुड़ा नहीं, बल्कि प्रशासनिक मुद्दा है.
नईम अख्तर, प्रवक्ता, जम्मू-कश्मीर सरकार

स्थानीय छात्रों ने एनआईटी प्रशासन से अपील की है कि जो “शरारती तत्व तोड़फोड़ और कश्मीरी छात्रों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं” उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने एनआईटी श्रीनगर में मौजूद “अल्पसंख्यक कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा” की मांग भी उठाई.

इसके जवाब में गैर स्थानीय छात्रों ने भी एक हस्ताक्षर किया हुआ बयान जारी किया. इस बयान में छात्रों ने अपील की, “हम प्रशासन से कैंपस में रह रहे उन सांप्रदायिक कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील करते हैं, जो एनआईटी श्रीनगर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये बहुत ही हैरान करने वाली बात है कि क्रिकेट जैसे खेल को एक शैक्षणिक संस्थान को राजनीति का अखाड़ा बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया.”

एक तरफ राज्य सरकार इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह मुद्दा राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. एक तरफ जहां जम्मू बार एसोसिएशन ने गुरुवार को मुसलमान बहुल राज्य में हिन्दुओं की अधिक आबादी वाले क्षेत्र में हड़ताल की अपील की है, वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र को राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर भरोसा नहीं है.

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “एचआरडी मंत्रालय की टीम भेजना और फिर राज्य की पुलिस की जगह सीआरपीएफ को तैनात करना ये दिखलाता है दिल्ली को महबूबा मुफ्ती पर कितना भरोसा है.”

हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मेरे कई हिन्दू दोस्त हैं, लेकिन ये एक ऐसे छात्रों का समूह है, जो अपनी गलतियों पर ‘भारत माता’ के नाम का पर्दा डालना चाहता है.
सिविल इंजीनियरिंग कर रहा एक स्थानीय छात्र

बुधवार को एक-दो की संख्या में कई छात्र अपनी क्लास करने के बाद बैरीकेड लगे कैंपस से बाहर निकले. उन सभी को स्थिति का अंदाजा है, लेकिन ऐसा लगा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2016,09:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT