advertisement
वो हीरा जिसके कई किस्से हैं, जिसकी चमक के पीछे पूरी दुनिया दीवानी है, बेशकीमती होने की वजह से लोग जिसकी मिसालें देते हैं, भारत की शान वो ‘कोहिनूर’ हीरा इंग्लैंड की महारानी के खजाने में कैसे पहुंच गया इसका राज खुद सरकार ने खोल दिया है.
दुनिया के इस नायाब 'कोहिनूर' हीरे को महाराजा दलीप सिंह ने अंग्रेजों को गिफ्ट नहीं किया था बल्कि उन्हें मजबूरी में इसे इंग्लैड की महारानी को 'सौंपना' पड़ा था.
RTI के जवाब में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से दिए गए जवाब में मिला है. लुधियाना के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी.
कोहिनूर को लेकर एक सवाल सालों से अनसुलझा है कि क्या इस बेशकीमती हीरे को अंग्रेजों ने जबरन हासिल किया था या फिर उन्हें तोहफे में मिला था. इस सवाल को लेकर भारत सरकार और पुरातत्व विभाग के जवाब भी अलग-अलग ही हैं.
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका पर जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने कहा था कि ब्रिटेन ने कोहिनूर को जबरन नहीं छीना और न चुराया. सरकार ने कोर्ट में कहा था- महाराजा रणजीत सिंह के वंशज ने कोहिनूर हीरा ईस्ट इंडिया कंपनी को तोहफे में दिया था.
लेकिन इसके ठीक उलट लुधियाना के RTI एक्टिविस्ट रोहित सभरवाल की RTI के जवाब में पुरातत्व विभाग (ASI) ने कहा है कि 1849 में महाराजा दलीप सिंह और लॉर्ड डलहौजी के बीच हुई लाहौर संधि के दौरान कोहिनूर सरेंडर किया गया था.
लुधियाना के रोहित सभरवाल हाल ही में लंदन गए थे. यहां वह कोहिनूर देखने टॉवर ऑफ लंदन पहुंच गए. म्यूजियम इंचार्ज से कोहिनूर के बारे में जब उन्होंने सवाल किया तो बताया गया कि ये हीरा महारानी को गिफ्ट किया गया था.
लुधियाना लौटकर रोहित सभरवाल ने RTI से कोहिनूर के बारे में जानकारी मांगी. उन्हें नहीं मालूम था कि किस विभाग से यह जानकारी ली जाए, ऐसे में उन्होंने RTI पीएमओ को भेज दी. इसके बाद पीएमओ ने यह RTI पुरातत्व विभाग को भेज दी. एक महीने बाद आए RTI के जवाब में बताया गया
महाराजा रणजीत सिंह के बेटे दलीप सिंह ने इसे इंग्लैंड की रानी को लाहौर संधि के दौरान सरेंडर कर दिया. इस संधि के समय दलीप सिंह की उम्र महज 9 साल थी. RTI के जवाब में बताया गया कि ब्रिटिश महारानी को कोहिनूर गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)