Home News India पीएम मोदी ने कैसे सेलिब्रेट किया अपना 69वां बर्थडे?
पीएम मोदी ने कैसे सेलिब्रेट किया अपना 69वां बर्थडे?
पीएम मोदी के अलावा उनके समर्थकों ने भी देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
केवडिया में बटरफ्लाई पार्क में रंग-बिरंगी तितलियों को छोड़ते पीएम मोदी
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने पहले से ही पूरा शेड्यूल तय कर लिया था. मोदी ने पूरा दिन अपने गृह राज्य गुजरात में बिताया.
पिछले जन्मदिन पर मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों के बीच समय बिताया था. इस साल उन्होंने क्या-क्या किया, यहां जानिए..
पीएम मोदी ने इस खास दिन की शुरुआत ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पर घूमकर की. दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने पिछले साल साल सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को किया था.
इसके बाद मोदी ‘नमामि देवी नर्मदे’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सुबह केवडिया पहुंचे. बांध में पानी 138.68 मीटर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के मौके पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ बांध पर पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने बांध और ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास पर्यटन के विस्तार के लिए चल रहीं विकास परियोजनाओं का भी मुआयना किया.
मोदी ने खलवानी ईको-टूरिज्म स्थल का दौरा किया और नर्मदा के किनारे गरुड़ेश्वर गांव में दत्त मंदिर में दर्शन भी किए.
मोदी ने केवड़िया पहुंचकर एक टोकरी उठाई, जिसे खोलते ही रंग-बिरंगी तितलियां बाहर आकर उड़ने लगीं. उन्होंने बटरफ्लाई पार्क पहुंचकर ये तितलियां उड़ाईं.
पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के साथ केवड़िया में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. उन्होंने जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क की सैर की. इस पार्क में मौजूद तरह-तरह के कैक्टस देखे और कुछ समय बिताया.
मोदी सभी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद गांधीनगर में अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. मोदी को अक्सर हर बड़े मौके पर अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेते पहुंचते देखा गया है. मां के साथ दोपहर का भोजन भी किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपनी मां हीराबेन के साथ पीएम मोदी(फोटोः PTI)
यही नहीं, पीएम मोदी के अलावा उनके समर्थकों ने भी देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यकर्ताओं ने 69 फीट लंबा केक काटा. उनके एक समर्थक अरविंद सिंह ने वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती पर सोने का मुकुट चढ़ाया. दिल्ली के एक स्कूल में 569 किलो का लड्डू काटा गया. इसके अलावा भी देशभर में उनके समर्थकों ने तरह-तरह से मोदी का जन्मदिन मनाया.