Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या विवाद: राम मंदिर पर SC की सलाह काम आएगी? अब आगे क्या...

अयोध्या विवाद: राम मंदिर पर SC की सलाह काम आएगी? अब आगे क्या...

कोर्ट ने मुद्दे को संवेदनशील और धर्म से जुड़ा हुआ बताकर इसे कोर्ट से बाहर सुलझाने का फॉर्मूला दिया है

अभय कुमार सिंह
भारत
Published:
(फोटो: पीटीआई)
i
(फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने आपसी बातचीत से सुलझाने की सलाह दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिए सारे पक्षों को एकसाथ बैठना चाहिए. कोर्ट ने मुद्दे को संवेदनशील और धर्म से जुड़ा हुआ बताकर इसे कोर्ट से बाहर सुलझाने का फॉर्मूला दिया है.

चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो कोर्ट मध्यस्थता के लिए भी तैयार है. इस मामले में अगली सुनवाई 31 मार्च को होगी.

इस सुझाव के क्या मायने हो सकते हैं, इसे जानने से पहले हम बताते हैं केस से जुड़ी कुछ खास बातें:

  • 30 सितंबर 2010 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. कोर्ट ने अयोध्या में 2.77 एकड़ की विवादित जमीन को रामलला विराजमान, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बराबर बांटने का आदेश दिया था.
  • इस आदेश को सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
  • सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को 'अजीब और आश्चर्यजनक' करार देते हुए 9 मई, 2011 को उस पर रोक लगा दी थी.
  • सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम मंदिर बनाए जाने की बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की अपील पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को अदालत से बाहर ही मामला सुलझाने की सलाह दी है.

सुप्रीम कोर्ट का सुझाव केस के लिए कहां तक कारगर हो सकता है. यह ऐसे समझ सकते हैं.

मध्यस्थता मंजूर नहीं ?

कोर्ट के फैसले के बाद बाबरी मस्जिद की तरफ से केस लड़ रहे वकील और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने साफ कहा है कि आपसी बातचीत से इस मुद्दे को नहीं सुलझाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में कई बार बातचीत से समझौते की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता है.

सीएम आदित्‍यनाथ योगी समेत बीजेपी और आरएसएस ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत किया है . दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर केवल राम मंदिर ही बनना चाहिए. मतलब साफ है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर हर एक की अलग राय है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट के दखल से ही आपसी बातचीत संभव !

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि अगर दोनों पक्ष बातचीत के लिए तैयार हैं, तो किसी जज को मध्यस्थता का जिम्मा दिया जा सकता है. चीफ जस्टिस खेहर खुद इस काम के लिए तैयार हैं.

सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद के वकील जफरयाब जिलानी भी बिना सुप्रीम कोर्ट की दखल के बातचीत के लिए तैयार नहीं है.

हालांकि उन्होंने यह माना है कि अगर चीफ जस्टिस या एससी का कोई दूसरा जज मध्यस्थता करे, तो बातचीत हो सकती है. ऐसे में इस पूरे मामले में अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के ही पाले में है.

तारीख पर तारीख का दौर जारी रहेगा ?

बातचीत के लिए अगर दोनों पक्ष तैयार नहीं हुए या समझौता कारगर नहीं निकला, तो कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. इस केस में अब 31 मार्च को सुनवाई होनी है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि क्या इस मामले का हल सुनवाई से निकल पाएगा? या सुनवाई जारी रहेगी.

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े कई और केस भी अदालतों में लंबित हैं, जिन पर कई सालों से सुनवाई चलती आ रही है.

रामायण म्यूजियम बनाने के लिए जमीन को मंजूरी

एक तरफ अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद फिर से सुर्खियों में है, दूसरी तरफ प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. योगी ने इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात भी की.

आपको बता दें कि म्यूजियम के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही 154 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रखा है. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने म्यूजियम बनाने का ऐलान किया था.

इसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इससे पहले प्रदेश की अखिलेश सरकार ने भी म्यूजियम के लिए जमीन देने की बात कही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT