Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC की वेबसाइट पर ऐसे बनाएं अपना अकाउंट, कर सकते हैं टिकट कैंसिल

IRCTC की वेबसाइट पर ऐसे बनाएं अपना अकाउंट, कर सकते हैं टिकट कैंसिल

यदि आप भी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये स्टेप्स.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जानें आईआरसीटीसी (IRCTC) पर कैसे बनाएं अकाउंट
i
जानें आईआरसीटीसी (IRCTC) पर कैसे बनाएं अकाउंट
(फोटो: iStock)

advertisement

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक और कैंसिल करने की भी सुविधा देता है. यूजर्स मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. वहीं इस ऑनलाइन सुविधा का कहीं और कभी भी फायदा उठाने के लिए आईआरसीटीसी का मोबाइल ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है.

अगर आप भी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये स्टेप्स.

IRCTC में आसान तरीके से बनाएं अकाउंट

  1. अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं
  2. अकाउंट बनाने के लिए आपको पूछी जाने वाली सभी जानकारियों को भरना होगा.
  3. इसके बाद IRCTC के साइन अप ऑप्शन पर जाएं.
  4. पूछी गई सभी जानकारियों को भरें.
  5. इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन को चुनें.
  6. अपना नाम, जेंडर, मैटेरिल स्टेटस और जन्मतिथि भरें.
  7. इसके बाद लॉगिन करने के लिए मेल आईडी और नंबर ध्यानपूर्वक डालें.
  8. अपने घर का पूरा पता और पिन कोड भी डालें.
  9. इसके बाद कैप्चा को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग

  1. irctc.co.in पर आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  2. इसके बाद Train Ticketing ऑप्शन के जरिए Plan my journey विकल्प पर जाएं.
  3. इसके बाद ट्रेन, यात्रा की तारीख को सेलेक्ट कर बुकिंग पर बने रहें.
  4. इसके बाद क्रेडिट /डेबिट/यूपीआई/पेटीएम के जरिए भुगतान कर अपना टिकट कंफर्म करें.
  5. बुकिंग के बाद आपको रिजर्वेशन का मैसेज मोबाइल पर आ जाएगा. इसके अलावा आपको आईआरसीटीसी मेल आईडी पर टिकट मेल भी करता है.

कैसे करें टिकट कैसिंल

  1. जिस तरह से आप आईआरसीटीसी के ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. ठीक उसी तरह से आप टिकट को ऑनलाइन कैसिंल भी कर सकते हैं.
  2. टिकट कैसिंल करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
  3. इसके बाद Booked Tickets ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद जिस टिकट को कैसिंल करना है, उसे क्लिक करें.
  5. टिकट कैसिंल होने के बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के जरिए जानकारी आ जाती है. इसके साथ ही 3-4 दिनों में कैंसिलेशन मनी को काटकर रिफंड आ जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Oct 2019,06:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT