Home News India ICICI, Axis और HDFC एटीएम मशीन से बिना कार्ड ऐसे निकालें कैश
ICICI, Axis और HDFC एटीएम मशीन से बिना कार्ड ऐसे निकालें कैश
आईसीआईसीआई, एक्सिज और एचडीएफसी बैंक के डेबिड कार्ड का इस्तेमाल किए बिना भी कैश निकाल सकते हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Cardless Cash Withdrawal from ATM: बिना डेबिट कार्ड ऐसे निकालें पैसे.
(फोटो- i stock)
✕
advertisement
आजकल लोग अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल कर आसानी से पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचने पर पता चलता है कि हम एटीएम लाना ही भूल गए हैं. अगर कभी ऐसी स्थिति का आपको सामना करना पड़ा तो आप क्या करेंगे? ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप आईसीआईसीआई, एक्सिस और एचडीएफसी बैंक के डेबिड कार्ड का इस्तेमाल किए बिना भी कैश निकाल सकते हैं.
ICICI Bank Cardless Cash Withdrawal: बिना कार्ड कैसे निकालें पैसे
आईसीआईसीआई बैंक के जरिए कार्डलेस कैश निकासी के लिए जरूरी बात यह है कि पैसे भेजने वाले व्यक्ति का खाता आईसीआईसीआई बैंक में होना चाहिए. वहीं रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति का खाता इस बैंक में नहीं होना चाहिए. जानिए कैसे कार्डलेस कैश निकासी या मोबाइल नंबर की मदद से निकाल सकते हैं पैसे-
How to withdraw cash without ATM card.(फोटो- i stock)
सबसे पहले रकम भेजने वाले को कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
आवश्यक जानकारी भरने ने के बाद 'फंड ट्रांसफर’ पर क्लिक करें और उस व्यक्ति की डिटेल्स पर क्लिक करें, जिसे आप कार्डलेस कैश विथड्रॉल सर्विसेज ’के तहत पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं. व्यक्ति की डिटेल्स को चुनने के बाद रकम को भरें.
इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक से रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का यूनिक कोड और भेजने वाले को अपने मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का यूनिक कोड आएगा. इसके बाद रकम भेजने वाले को लेनदेन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 4 अंकों के कोड शेयर करने की जरूरत पड़ती है.
लेन-देन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति को एटीएम में अपने मोबाइल नंबर के साथ 4 अंकों और 6 अंकों के कोड और कुल राशि को भरना होगा. जिसके बाद वह रकम को कैश इन हैंड प्राप्त कर सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ICICI Bank's cardless cash withdrawal ATM: ऐसे खोंजे एटीएम मशीन
ICICI Bank’s cardless cash withdrawal.(फोटो- i stock)
अपने नजदीकी आईसीआईसीआई कार्डलेस कैश विथड्रॉल एटीएम का पता लगाने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर “SMS ATMCC <पिनकोड>” भरकर 922220888 नंबर पर भेंजे. आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में अभी 15 हजार 589 एटीएम मशीनें उपलब्ध हैं.
Axis Bank Cardless Cash Withdrawal
आईसीआईसीआई बैंक की तरह ही एक्सिस बैंक में बैंक खाता न रखने वाले लोग भी कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं. एक्सिस बैंक लोगों को इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (आईएमटी) सुविधा देता है. जिसके जरिए लोग घर कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
Axis Bank Cardless Cash Withdrawal.(फोटो- i stock)
आईसीआईसीआई बैंक की तरह ही एक्सिस बैंक में भी रकम भेजने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर और पता भरकर फंड ट्रांसफर शुरू करना होगा. इसके बाद रकम भेजने वाले को उस राशि को भरना होगा, जितनी वह ट्रांसफर करना चाहता है.
प्रक्रिया शुरू होने के बाद लाभार्थी को आईएमटी राशि और एसएमएस कोड (जो एक्सिस बैंक की ओर से रकम प्राप्त करने वाले को मिलेगा), आईएमटी आईडी (यह एक कोड है जिसका उपयोग आपके आईएमडी लेनदेन को पूरा किया जाता है) और IMT के एक्सपाइरी की तारीख मिलती है.
अब IMT लाभार्थी को एटीएम पर विजिट कर IMT ऑप्शन को चुनना होगा. जिसमें उसे ‘Withdraw IMT’ को चुनना होगा और आवश्यक जानकारी भरनी होगी. सभी विवरणों का सत्यापन होते ही रकम मिल जाएगी.
रकम भेजने वाला व्यक्ति प्रति दिन 10,000 रुपये की अधिकतम राशि ट्रांसफर कर सकता है. एक महीने में कुल 25,000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हर लेनदेन के लिए 25 रुपये का शुल्क रकम भेजने वाले के अकाउंट से काटा जाएगा. लेनदेन कैंसिल करने की स्थिति में बैंक खाते में कोई सेवा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.
HDFC बैंक के माध्यम से कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन के लिए भी नियम एक जैसे ही हैं. एचडीएफसी बैंक में कार्डलेस कैश विथड्रॉल रिक्वेस्ट कम से कम 100 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन और अधिकतम 10 हजार रुपये प्रतिदिन या 25 हजार रुपए प्रति माह है.