Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्योहारों पर कैसे चमकाएं बाल, हाथ और नाखून, जानें एक्सपर्ट से

त्योहारों पर कैसे चमकाएं बाल, हाथ और नाखून, जानें एक्सपर्ट से

त्योहारों पर कैसे बनाएं खुद को खूबसूरत, ये रहे उपयोगी टिप्‍स

द क्विंट
भारत
Updated:
त्योहारों पर कैसे बनाएं खुद को खूबसूरत, विस्‍तार से जानें
i
त्योहारों पर कैसे बनाएं खुद को खूबसूरत, विस्‍तार से जानें
(फोटो:Twitter)

advertisement

त्योहारों के मौसम में महिलाएं न केवल त्वचा, बल्कि बालों, हाथों, पांवों और नाखूनों की सुंदरता पर ध्यान देकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

हर्बल क्वीन ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने सुंदरता के लिए कुछ घरेलू ऑर्गेनिक नुस्खे बताए हैं, जिन्‍हें अपनाकर आप निखार ला सकती हैं.

बालों की देखभाल के लिए नुस्खेफोटो: iStock

हफ्ते में दो बार बालों का तेल से ट्रीटमेंट करें. जैतून के तेल को गर्म करके इसे बालों और खोपड़ी पर मालिश करें. इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबोएं तथा पानी को निचोड़ने के बाद तौलिए को सिर पर पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लें.

इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं, इससे बालों तथा खोपड़ी पर तेल को सोखने में आसानी होती है.

बालों की देखभाल के लिए नुस्खे(फोटो: Twitter)

अंडे का सफेद हिस्सा तैलीय बालों के लिए नेचुरल क्लीनजर का काम करता है. अंडे के सफेद हिस्से को बालों को शैम्पू करने से आधा घंटा पहला लगा लीजिए. बालों को पोषण देने के लिए अंडे के योक से खोपड़ी की हल्की-हल्की मालिश कीजिए और इसे आध घंटा तक रहने दीजिए. बाद में बालों को साफ पानी से धो डालिए. इससे बाल मुलायम हो जाते हैं.

बालों की देखभाल के लिए नुस्खे (फोटो: Twitter)

अगर आपके बाल खुश्क पड़ गए हैं, तो शैम्पू से पहले कंडीशनर कर लें. एक चम्मच सिरके को शहद में मिलाकर एक अंडे में मिला लीजिए. इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लीजिए तथा खोपड़ी में लगा लीजिए. बाद में सिर को गर्म तौलिए से 20 मिनट तक ढक कर रखिए. इसके बाद बालों को ताजे ठंडे पानी से धो डालिए. इससे आपके बाल चमकदार और सुंदर दिखेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बालों की चमक बढ़ाने के लिए शैम्पू के बाद चाय के पानी और नींबू से धो लीजिए. प्रयोग में लाई जा चुकी चाय पत्ती को उबालकर चाय पानी बना लीजिए. इसे ठंडा करने के बाद इसमें नींबू जूस मिलाकर इसका उपयोग कर लीजिए.

पैरों को खूबसूरत बनाने के नुस्खे( फोटो:iStock )

हाथ तथा पांवों को गर्म पानी में डुबोने के बाद क्रीम से मसाज कर लीजिए, ताकि त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाए. हाथों के सौंदर्य के लिए उन्हें चीनी तथा नींबू जूस से रगड़ लें.

तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ग्लीसरीन तथा नींबू का रस मिला लीजिए. इसे हाथों और पांवों पर आध घंटा तक लगा रहने दीजिए, इसके बाद ताजे सादे जल से धो डालिए.

नाखूनों के खूबसूरती बढ़ाने के नुस्खे ( फोटो:iStock )

हाथों और नाखूनों के खूबसूरती के लिए बादाम के तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों और क्यूटिकल की मालिश करें. इसे 15 मिनट तक लगे रहने के बाद गीले तौलिए से साफ कर लीजिए.

चहरे की खूूबसूरती बढ़ाने के लिए नुस्खे ( फोटो:iStock )

चेहरे को साफ करने के लिए शहद को अंडे के सफेद वाले हिस्से में मिलाइए और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए. जिनकी त्वचा ज्यादा खुश्क है, वह आधा चम्मच शहद में बादाम तेल तथा ड्राई मिल्क पाऊडर मिला लें और इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा लें.

इस पेस्ट को आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में पानी से धो लें. चेहरे को धोने के बाद गुलाब जल में कॉटन वूल पैड को भिगोकर चेहरे को कॉटन वूल पैड से साफ कर लें.

यह भी पढें: महंगे प्रोडक्ट नहीं, ये घरेलू नुस्खे खूबसूरती में लाएंगे निखार

यह भी पढें: आपके किचन में छुपा है खूबसूरती का खजाना, आजमाकर देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2017,08:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT