advertisement
अब आप आधार कार्ड को आधिकारिक तौर पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से प्रिंट कर सकते हैं. UIDAI ने पायलट बेसिस पर आधार कार्ड को रीप्रिंट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में इस काम के लिए आधार रीप्रिंट सेंटरों का रुख करने वाले लोगों को राहत मिलेगी.
आप कुछ स्टेप में ही आधार कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं:
UIDAI के अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने आधार कार्ड को लेमिनेट कराने या प्लास्टिक कार्ड पर इसे प्रिंट कराने के लिए आधार नंबर या निजी जानकारियां अनऑथराइज्ड एजेंसियों के साथ शेयर न करें.
आधार कार्ड को प्रिंट करने के लिए UIDAI के ऑथराइज्ड सेंटर होने के बाद भी अवैध सेंटरों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें सामने आ रही थीं. UIDAI ने कहा था कि आधार या ई-आधार का डाउनलोडेड वर्जन एक वैध दस्तावेज है. इसके बावजूद UIDAI के पास ओरिजनल आधार कार्ड की भारी मांग थी.
हालांकि बीच में इस तरह की शिकायतें भी आई थीं कि कुछ यूटिलिटी ई-आधार के प्रिंटआउट को स्वीकारने में हिचकिचा रही थीं. UIDAI ने कहा था कि प्लास्टिक या लेमिनेटेड फॉर्म में होने से ही आधार कार्ड को ओरिजनल नहीं कहा जा सकता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)